Poem on Tree in Hindi आज हमने पेड़ पर कविता हिंदी में लिखी है दोस्तो आपको यह तो पता होगा पेड़ हमारे लिए कितने उपयोगी है पेड़ के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है इन कविताओं के माध्यम से हमने पेड़ों की महानता को दर्शाया है
इन कविताओं के माध्यम से हम यह जानेगे की पेड़ हमारे लिए कितने उपयोगी है पेड़ नहीं हो तो मानव जीवन नस्ट हो जाएगा इस लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ। यह कविताएँ हमें वृक्षों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहन देती हैं.
Contents
पेड़ पर कविताएं-Poem on Tree in Hindi
Best Poem on Tree in Hindi
वृक्ष धरा के भूषण है
करते दूर प्रदूषण है
हम सबको भाते हैं वृक्ष
हरियाली लाते हैं वृक्ष
पत्थर खाकर भी फल देते
हवा के विश्व को ये हर लेते
प्राण वायु हर पल ये देते
फिर भी हमसे कुछ ना लेते
क्या दुनिया में कोई भी
पेड़ों सा हितकारी है
बिना स्वार्थ के सब कुछ देते
पेड़ बड़े उपकारी है
उपकार मारना दूर ये
मानव कितना अत्याचारी है
काट-काट के पेड़ों को
खुद पर ही कुल्हाड़ी मारी है
Hindi Kavita on Tree
पेड़ों की यह शान तो देखो,
उनकी यह आन तो देखो,
देखो पेड़ों की ये महानता,
खुद धूप में खड़ा है रहता,
पर हमको छाव है देता।
पेड़ों को काटकर करो ना भूल,
क्योंकि हम को देते हैं फल फूल,
पेड़ों की ये शान तो देखो,
उनकी ये आन तो देखो।
पेड़ों की देखकर शीतल छाया,
भूल जाओगे जीवन की सारी मोह माया।
पेड़ हमें जीवन है देते,
लेकिन हम से कुछ नहीं लेते।
पेड़ बहुत गुणकारी है
इससे ही हरियाली है
पेड़ हमें देते हैं वायु
पेड़ हमें देते लंबी आयु
पेड़ों की ये शान तो देखो
और तो और पेड़ों की आन तो देखो।
Poems on Trees in Hindi
मैं हूं पेड़ मुझे मत काटो
टुकड़ों-टुकड़ों में मुझे मत बांटो
दर्द मुझे भी होता है…
मेरा मन भी रोता है
मैं हूं मित्र तुम्हारा
सका हूं सबसे न्यारा
मेरे फल खुद नहीं खाता हूं…
सब तुम्हें ही तो दे जाता हूं
जहरीली गैसे भी पी जाता हूं
शुद्ध हवा तुम तक पहुंचाता हूं
सूरज का भी ताप सहू…
मैं हूं जीवन का आधार।
फिर भी तुम मुझ पर करते प्रहार
सुनो तुम सब कान लगाकर
वृक्षों का करना सम्मान…
मैं हूं जीवन का आधार।
Short Poem Kavita Trees in Hindi
(1) पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ
हरा भरा जीवन बनाओ
छाया यह हमको है देते
फल हमको है देते
बाढ़ से हम को बचाते हैं
प्रदूषण दूर हटाते हैं
हमने यह ठाना है
हमें भी पेड़ लगाना है
(2) पेड़ पौधे हमारे हैं,
यह हम सबके प्यारे हैं।
सर्दी गर्मी रहते हैं,
नहीं कभी कुछ कहते हैं।
फल मेवे बरसाते हैं,
हम सब मिलकर खाते हैं।
आओ इन्हें हम प्यार करें,
हम सब मिलकर हरा भरा संसार करें।
Tree Poem in Hindi
अंकुर मिट्टी में सोया था सपने मै खोया था
नन्हा बीज हवा ने लाकर एक जगह बोया था।
तभी बीज ने ली अंगड़ाई देह जरा सी पाई
आंख खोलकर बाहर आया, दुनिया पड़ी दिखाई
खाद्य मिली पानी भी पाया ऐसे जीवन आया
ऊपर बड़ा इधर, धरती में नीचे उधर समाया।
तने डालिया पत्ते आए और फल मुस्कराए
नन्हा बीज वृक्ष बनकर धरती पर लहराए।
जीता मरता रोगी होता दुख आने पर सोता
वृक्ष सांस लेता बढ़ता है जगता है फिर सोता।
रोज शाम को चिड़िया आती सारी रात बिताती
बड़े सवेरे जाग वृक्ष, पर ची ची ची ची गाती।
छाया आती बड़ी सुआती सब टोली झूट जाती
तरह तरह के खेल वर्क्ष के नीचे बैठ रचती।
Hindi Kavita On Tree
अगर पेड़ हमारे चलते होते
कितने मजे हमारे होते हैं।
बांध तने पर उनके रस्सी
चाहे जहां कहीं ले जाते।
जहां कहीं भी धूप सताती
उनके नीचे हम छुप जाते हैं।
भूख सताती अगर अचानक
तोड़ मधुर फल उनके खाते।
आती कीचड़ बाड़ कहीं तो
झट उनके उपर चढ जाते ।
Poem On Trees In Hindi
पेड़ हमारे साथी है
यह जीवन प्रजाति है
वर्षा पेड़ कराते हैं
बाढ से हमें बचाते हैं.
हवा को शुद्ध बनाते हैं
गर्मी से राहत दिलाते हैं
शुभचिंतक है वृक्ष हमारे
नहीं मांगते कुछ भी हमसे
हमको सब उपलब्ध कराते हैं.
पेड़ों से ही हरियाली है
इनकी छटा निराली है
हम सब वृक्ष लगाएंगे
कर्मवीर बन इस धरती को
फिर से स्वर्ग बनाएंगे.
पर्यावरण बचाना है
हमको पेड़ लगाना है
हमको पेड़ लगाना है.
वृक्ष पर कविता
प्रकृति की देन हैं वृक्ष
ईश्वर का वरदान हैं वृक्ष
इनसे पूर्ण जीवन होता हमारा
इनसे है संसार हमारा
हर किसी को समझनी होगी ये बात
वृक्ष लगाने में देना होगा अपना साथ
अगली पीढ़ी को क्या देकर जाओगे
सोचो एक बात यह भी ,यदि वृक्ष न लगाओगे
साँस भी खुलकर न ले पाएंगे
अपना नही तो उनका सोचो
ये कदम उठाकर देखो
अपने आस -पास पेड़ लगाकर देखो
जीवन सुगम और स्वस्थ बनाओगे तुम
खुद भी स्वस्थ और खुश दूसरों को भी स्वस्थ और सुखी बनाओगे तुम
प्रकृति की देन है वृक्ष ,ईश्वर का वरदान है वृक्ष !!
पेड़ हमारीहैं शान
जीवन करते हैं आसान
पेड़ हमारीहैं शान
जीवन करते हैं आसान
फल ,तेल ,दवा और न जाने क्या -क्या हैं हम पाते
इनके बिना जीवन हम अपना अधूरा पाते
सबसे जरुरी बात क्यूं हैं भूल जाते
साँस भी इनके बिना नहीं ले पाते
ऑक्सीजन की करते पूर्ति
हर किसी को माननी होगी ये बात
तभी कर पाओगे इसकी पूर्ति
पेड़ हमारी हैं शान
जीवन करते हैं आसान
यह भी पढ़ें:
poems by harivansh rai bachchan in hindi
दोस्तो अगर आपको आर्टिकल Poem on Tree in Hindi अच्छा लगा ही तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही आपका। कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं |
अगर आपने भी पेड़ों पर कविता लिखी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी कविता को इस आर्टिकल मै जरूर शामिल करेंगे |