सबसे अच्छी Propose Hindi Shayari खोज रहे हैं? आइए हम आपकी मदद करते हैं।प्रेम एक सार्वभौमिक भाषा है जिसे दुनिया में हर कोई महसूस करता है। इसे शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता है लेकिन निश्चित रूप से आपके दिल की धड़कन को रोक सकता है। प्यार का अनुभव करना और बदले में प्यार पाना बहुत खुशी की बात है।
यह दिखाने के लिए कि आप अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति या पत्नी से कितना प्यार करते हैं। हमने लव शायरी की इस विशाल सूची को संकलित किया है जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं। आप हमारी लव शायरी की एक और सूची भी ब्राउज़ कर सकते हैं जिसमें हिंदी में शायरी है।
1
आज फिर से हवा ने रुख बदला है
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढाला है
मेरे दिल को हमा हो रहा है एहसास
शायद किसी से इकरार होने वाला है।
2
आँखे खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
अगर कफन के बदले अचल तुम्हारा हो।
3
ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा
तेरे हाथो में जिस्का नसीब होगा
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं
जिसको तुम चाहो वो खुश नसीब होगा…
4
इस दिल का कहा मनो एक काम कर दो..
एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
मेरी जात पर फकत इतना एहसान कर दो..
किसी दिन सुबह को मिलो,
या शाम कर दो..!!
5
वो इस तरह से इश्क अपना लेते हैं,
तोड़ कर बागों से के फूल ले आते हैं,
हम कहते हैं उनको कुछ भी जुबान से,
नजाने कैसे वो मेरे दिल की हर बात समझ जाते हैं
6
उस की याद याद बन गई है
जो दिल में दो पल थेहर गया है कोई
7
प्यार में मिलना ज़रुरी नहीं,
प्यार में इज़हार भी ज़रुरी नहीं,
ज़रुरी सिरफ़ एहसास है जो ज़िंदगी सवारे,
उन्हे पाना या ना पाना ज़रुरी नहीं…
8
आगर मैं गुजर जाउ तो मुझे माफ करना,
तेरे दिल में उतर जाउ तो मुझे माफ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की ख़तीर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ करना!
9
क्या कारू अब,
दिल को न जाने क्यों मासूम लगती हो तुम,
10
नहीं तुम से कोई शिकायत
बस इतनी सी ख्वाही है
जो हाल कर गए हो कभी आ कर देख जाना
1 1
क्यू बार बार खुद को आईने में देख कर
मेरी इकलौती मोहब्बत को नज़र लगाते हो
12
माना हम हलात से मजबूर रहते हैं
फिर भी तेरे ख्यालों में चुर रहते हैं
आखों में रहती है तस्वीर तुम्हारी
क्या हुआ जो हम तुमसे दूर-दूर रहते हैं
१३
इतने खूबसूरत हो तुम,
और कितने हो प्यारी तुम,
सच में हो या फिर हम मिले हैं इत्तिफाक से,
14
मेरी जिंदगी का रखवाला तू
फ़िर क्यो करू में फ़िकर जमाने की
मेरे साथ होता है हर पल
तू फिर क्या मजाल दुख के पास आने की
15
वो अक्सर हमसे पूछते थे..
जिंदगी क्या या मौत क्या है ??
हम दिल ही दिल में कहते हैं,
तुझे पा लिया तो जिंदगी,
तुझे खो दिए
16
जितना प्यार है आपसे,
उससे और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौनसी खूबसूरत है आप में,
की हर रिश्ता आपसे बनने को जी चाहता है।
17
यादो मैं कभी आप भी खोए होंगे
खुली आंखों से कभी आप भी सोये होंगे
माना हसना है आदत गम चुपाने की
पर जल्दबाजी कभी आप भी रोए होंगे।
१८
कुछ सिमटी हुई छोटी सी दुनिया है मेरी,
इस दिल की गहरियों में आपको ले जाऊं कैसे।
19
चलो मुस्कान की वजह धुंढते हैं
तुम हम दोनों हम तुम ढूंढते हैं
20
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिये एक पल भी उन के बिन,
जब जिंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।
21
कितनी प्यारी हवाएं चल रही हैं
लगता है नायक इंसान मार गया है कोई
22
मुद्दतों के बात धूप निकली है
गिले ज़ज़्बे सुखा रहे हैं हम
23
मुझसे मत पुछ की क्यूं आंखें झुका ली मैने..
आँखों में वो तुझी से छू में तेरी तस्वीर थी
24
हम इतना नहीं हो स्का के तुम्हारे भुला दे,
एक तुम हो जो कभी भूले से भी मुझे याद नहीं करते!
25
अपने हसीन होथो को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम जरा गुस्ताख लोग एच,
नजरो से चुम लिया करते हैं
26
आज भी वो संदेश तुम्हारा पता धुंधरा एच..
जिसमे लिखा था..एक बार तो पुचलो कैसा हुं माई
२७
अब क्या लिखना भी बंद कर दू इतना भी हक नहीं मुझे जीने का
तुमने समझौता जो अपना मुझकोना रहा ये जमाना बेगाना
चांद को चुनने की हिम्मत आ गया गया खुद से नजरें मिलाना
आज तो अपनी खामोशी में भीतेरी आवाज पा रहे हैं हम
31
मुझे एक गलती करने की इज्जत हो तो…
माई फिर से मोहब्बत करुंगा तुमसे
32
कहां आंसुओं की ये सौगत होगी
नए लोग होंगे नई बात होगी
33
आँखों से दिन रात बरसात होगी में
आगर जिंदगी सिर्फ जज्बात होगी
34
जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
मैंने उसके इंतजार में बड़ा दिया
35
मेरे पास मेरे हबीब आ जरा और दिल से करीब आ
तुझे धड़कनों में बस लूं मैं की बिछदाने का कोई डर ना हो
36
तू नराज़ ना रहा कर तुझे वस्ता है
खुदा का एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो हम अपना घूम भूलते हैं।
37
कुछ खास नहीं बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखिरी ख्याल और हर सुबह की पहाड़ी सोच हो तुम
38
अब तक वहाते हैं खुशबुओ एन के काफले,
ले से लिख दिया था तेरा नाम जिस जगा!
39
अब हम देख भी ना पाओगे
इतने नाज़दीक आ रहे हैं हम
40
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा
सोच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का
41
उसे मुझसे पुचा प्यार क्या है,
मेने काटों पे चल के दिखा दिया,
उसे पुचा कितना प्यार करते हो मुझे,
मैने पुरा आसमान दिखा दीया,
उसे पुचा केसे रखोगे प्यार को,
मेने महकता हुआ गुलाब दिखा दिया,
उसे पुचा केसे रहेंगे मेरे साथ,
मैंने ज़मीन पर अपना साया दीखा दिया।
42
तुम जिस रास्ते से चाहो आ जाना,
मेरे चारो तारफ मोहब्बत है।
43
याद तो हर कोई करेगा जाने के बाद
सच्चे प्यार का पता चल जाएगा वक्त आने के बाद
कौन कितनी मोहब्बत करता है नज़र आजेगा मार जाने के बाद।
44
जिंदगी भर हम तुम्हें आवाज देंगे क्या है,
हम तुम्हें बता देंगे दो बंदिशे जमाने किस
एक दुनिया नई हम बस देंगे।
45
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही जिंदगी होगी,
मुस्कान भी उन के दम से होगी,
अग्र वो दर्द भी दे तो उनकी में
46
उदासी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरी दिल की किताब को अपनी नज़र से पढ़ कर तो देखो,
कहीं आप की याद तो कहीं आप मिलेंगे!
47
मोहब्बत मुझे आपके हुस्न से नहीं
आपके किरदार से है
वर्ना हसीन लॉग टू
बाजार में सर-ए-आम बीका करते हैं
48
खूब आती है जब… याद तेरी बहुत सतती है,
धूप मेन,
छांव मेन,
घाटों मेन,
तेरी सूरत उबर के आती है!
49
एक गुजरिश है तुझसे जरा थाम के बरसना,
आ जाए जब मेरा महबूब तो फिर जाम के बरसाना,
यूं पहले ना बरसाना की वो आ ना सके,
आ जाए मेरे पास इतना बरसना की वो जा ना सके
50
में कुछ लम्हा या तेरा साथ चाहता हू,
जो आंखों में बस जाए वो बरसात छठा हू,
सुना एच वो मुझे बहुत चाहता एच,
बस एक बार में सुन्ना चाहता हूं का प्रयोग करें।
51
रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से,
की अगले जन्म में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आए।
52
चाहो तो दिल से हमें मीठा देना,
चाहो तो हमको भुला देना,
पर ये वादा करो की आए जो कभी याद हमारी
रोना नहीं बस मुसकुरा देना के लिए!
53
मैंने दिल से प्यार किया।
तूने दिल साई बरबाद किया।
तूने क्यों दिल का सहारा लिया।
तूने क्यू दिल हमारा लिया।
54
हमारे बीच की नज़र कभी कम ना हो
खुदा करे तुम्हारे कभी कोई गम ना हो
जिस दिन तूते ये रिस्ता अपना
खुदा करे हम दिन है जहां में हम ना हो
55
उदासी हूं पर तुझसे नराज नहीं
तेरे दिल मैं हूं पर तेरे पास नहीं
वाइज तो सब कुछ हैं मेरे पास
पर तेरे जैसा कोई खास नहीं
56
प्यार एक बादल की तरह है,
प्यार एक सपने की तरह है
प्यार एक शब्द है और बीच में सब कुछ
प्यार परियों की कहानी सच होती है
क्योंकि जब मैंने तुम्हें पाया तो मुझे प्यार मिला!
57
आँखों में जो नूर ना होता,
तन्हा दिल मजबूर ना होता,
हम आपको खुद गुड नाइट कहने खाए,
अगर आपका आशियाना हमसे दूर ना होता।
58
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है या सम्भलता है।
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कबज
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कन है…
59
चाह के भी कभी ना तुमको भुला पाएंगे हम
करते हैं वादा ये निभा पाएंगे हम
खुद को फन्ना कर देंगे है जहां से हम
पर नाम तेरा ना दिल से मिटा पाएंगे हम…
60
अभी इस तारफ ना निगाह करमैने ग़ज़ल की पालकी सांवर लूं
मेरा लफ्ज-लफ्ज हो ऐनातुझे आने में उतर लूं
६१
वो मेरे दिल पर सर रख के सोयी थी बेखबेर
हम्ने धड़कन ही रोक ली कहीं नन्द ना तू जाए उनकि
एर कास्ज़ो
62
प्यार के बिना दिल खाली है
बुद्धि के बिना मन खाली है
सपनों के बिना आंखें खाली हैं
जीवन तुम्हारे बिना खाली है मेरा पसीना दिल
63
जबसे देखा है नजरों ने आपको,
इनको और कुछ भी नज़र नहीं आता,
ना जाने कैसा किया है जादू आपने,
कोई और चेहरा इसे न
64
प्यार की आंख से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बादल जाट!ए है
प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफ़र
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है
65
बिठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझौता शिकवा एन कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
66
इसी कर्ज को अदा करने के बर्बाद हम सारी रात नहीं सोटे को
शायद कोई जग रहा हो दुनिया मैं मेरे लिए!
67
जिंदगी में कुछ सपने साजा लेना,
अगर वक्त मिले तो कुछ अरमान जग लेना,
हम आप की राहों से सब दर्द चुप लेंगे,
जब चाहे हम आजमा लेना…
६८
बारी गुस्ताखियां करने लगा है मेरा दिल मुझसे,
ये जब से उसका हुआ है मेरी सुनता ही नहीं !!
69
ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा
तेरे हाथो में जिस्का नसीब होगा
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं
जिसको तुम चाहो वो खुश नसीब होगा…
70
सुख मिला है जब उनसे बात होती है
हज़ार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तराफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।
७१
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुन से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रॉय हैं ये आंखें मुस्कान से पहले।
72
हम भी मौजूद तेरा तकदीर के दरवाजा पर
लोग दौलत पर गिरे हम तुझे मांग लिया
73
में काबिल ए नफ़रत हूं तो चोर दे मुझे को
तू मुझसे से यूं दिखावे की मोहब्बत ना किया कर एर कास्ज़ी
७४
साहिल बांकर तुमने जिंदगी कोदिया वो अनमोल नजराना है
75
तुम अपनी पल्को की परछैया मुझे देदो
तुम अपनी शाम की तन्हाईं मुझे देदो
मैं डूब जाउ आपकी उदासी आखों में
अपनी दर्द की वो गेहरियां मुझे देदो
76
जिंदगी में कुछ लम्हें खास बन गए,
माइल तो मुलाकत बन गए,
बिछड़े तो याद बन गए,
या जो दिल से ना गए,
वो आप बन गए।
77
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार साजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो प्यार ही जिन का वजा बन जाता है!
७८
जगाया उन्होन ऐसा के आज तक सो ना सक्के
रूलाया उन्होन ऐसा के सबके सामने रो भी ना सक्के
जाने क्या बात थी उन में
जबसे मन उन्हे अपना तबसे किसी के हो ना सके…
79
किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं का प्रयोग करें
जमाने ने शायद बहुत स्टे है का प्रयोग करें
80
आपकी अदा से हम मधोश हो गए,
आप ने पलट कर देखा तो हम बेहोश हो गए,
ये एक बात कहनी थी आपसे,
ना जाने क्यूं आपको देखते ही हम खामोश हो गए।
८४
तेरी आंखें जब जुक कर उठी तो नशा बन गया
हम तो पता ही निन चला ई दोस्ती
कब दिल तुम्हारे लिए है दिल में जाघा बन गई।
85
उन्होन देखा और अंशु गिर पाए,
भारी बरसात में जैसे फूल बिखर पडे,
दुख ये नहीं की उन्होनें हम अलविदा कहा,
दुख तो ये है उसके बाद वो खुद रो पाए..
८६
मुझे चाहते हैं या भी लोग बोहत।
मगर मुझे को मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है
87
कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,
जिंदगी की अखरी शाम आ जाए,
हम तो धुंढते हैं वक्त ऐसा जब,
हमारी जिंदगी आपके कम आ जाए
88
ना सवाल बांके मिला करो,
ना जवाब बांके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरा ख़्वाब है,
मुझे ख्वाब बांके मिला करो…
89
क्या मंगू खुदा से आपको पाने के बाद
किसका करू इंतजार आपके आने के बाद
क्यू दोस्तो पे जान लुटेते है लोग
मलुम हुआ आपको दोस्त बने के खराब।
90
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती
काश आपसे मुलकत हमारी ना होती
सपनों में ही देख लेते हम
आपको तो आज मिलनी की इतनी बेकरारी ना होटिक
९१
ये दिल ना जाने क्या कर बैठा।
मुझसे पूछे बिना ही फैसला कर बैठा।
इस ज़मीन पर टूटा सितारा तो नहीं गिरता।
और ये पागल चांद से दोस्ती कर बैठा
92
चिरागों को आँखों में महफूज़ रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
९३
यूं दुर्र रहकर दूरियों को बदाया नहीं करते,
अपने दीवानों को सत्य नहीं करते,
हर वक्त बस जिस तुम्हारा ख्याल हो,
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पया नहीं करते!
94
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई ज़ख्म नई फिर भी क्यों दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है
95
बोलती है दोस्ती चुप्रता है प्यार
हस्ती है दोस्ती रौलता है प्यारी
मिलती है दोस्ती बिचर्त है प्यार
फिर नाजाने लोग क्यों करते हैं प्यार..?
९६
कैसे कहूं का अपना बना लो मुझे
बहनो में अपनी समा लो मुझे
आज हिम्मत करके कहते हैं कि
मैं तुम्हारा हुन अब तुम ही समो
९७
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बंजाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिसा बंजाता है
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं
ऐसे जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बंजाता है
98
जब आंखें आंखो में बात होती हो तो जुबां की क्या हिम्मत
99
क्या तारीफ करु आपकी बात की,
हर लफ्ज में जैसी खुशबू हो गुलाब की..
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मौत की
100
एक अच्छा दिल एक अच्छा स्वभाव अलग-अलग मुद्दे
एक अच्छा दिल कई रिश्ते जीत सकता है
लेकिन एक अच्छा स्वभाव कई दिल जीत सकता है
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Propose Hindi Shayari पसंद आया होतो हमारे पेज को शेयर करना न भूले