हर त्योहार को मनाने की एक तिथि होती है इसी प्रकार हिंदू कैलेंडर में हर वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर ही गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है या उस दिन अपने गुरु की पूजा की जाती है | आषाढ़ पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था पुराणों के अनुसार गुरु के द्वारा हमें सही मार्ग एवं और सही शिक्षा प्रदानकी जाने वाले गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रकट की जाती है, इसका मतलब है कि हमें हम अपने गुरु की पूजा करते हैं | आज हम गुरु पूर्णिमा और Quotes on Guru Purnima in Hindi के बारे में अध्ययन करेंगे |
गुरुओं के ऊपर पुराणों में एक श्लोक भी लिखा हुआ है “गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर:, गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम:” से तात्पर्य है कि गुरु ही ब्रह्मा गुरु ही विष्णु है और गुरु ही शंकर भगवान है गुरु साक्षात परब्रह्मा है हमें ऐसे गुरु को सत सम्मान देना चाहिए चाहिए जो हमें ज्ञान और सही मार्गदर्शक दिखाते हैं |
गुरु पूर्णिमा क्या है जानकारी Quotes on Guru Purnima in Hindi
गुरु केवल वह नहीं होता जो हमें विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में पढ़ाता है | गुरु वह होता है जो हमें अपने मार्ग पर चलने की राह दिखाता है | यह हम कह सकते हैं कि गुरु कहीं भी हो सकते हैं क्योंकि गुरु हम उनको कहते हैं जिनसे हमें ज्ञान की बातें, संसार का ज्ञान और अपने जीवन का सही रास्ता चुनने में हमारी सहायता करते हैं वही असली गुरु होते हैं |
गुरु पूर्णिमा या आषाढ़ पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था | गुरु का अर्थ होता है अंधेरे का निवारण करना या अज्ञान रूपी अंधेरे से जीवन को उजाला प्रकाश दिखाना |
यह भी पढ़े:- स्वामी विवेकानंद के रोचक बाते
गुरु पूर्णिमा पर Quotes Hindi
गुरु होता सबसे महान जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा
वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करें
जो झुक जाए उसके आगे उसका ही उद्धार करें
मां बाप ने हमको जन्म दिया गुरु ने पढ़ना सिखाया है
शिक्षा देकर हमको अपने जीवन में आगे बढ़ाया है
जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला गुरु ही होता है
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है
उसके कदमों में एक दिन यह सारा जहान होता है
जो झुक जाता है उसके आगे वह सबसे ऊपर उठ जाता है
गुरु की छत्रछाया में सबका जीवन सुधर जाता है
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान शक्तियों को वह गुरु तो सबसे महान होता है
जल जाता है वह दिए की तरह कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इस तरह से गुरु अपना फर्ज निभा जाता है
नई राह दिखा कर हमको सभी संसय मिटाता है
सागर से ज्ञान के भरे हुआ बस वही गुरु कहलाता है
जीवन अपना कर अर्पण जो देश को उन्नति की ओर बढ़ाता है
रच देता जो इतिहास में वह समाज का भाग्य विधाता है
देता है जमाने को नाम खुद गुमनाम ही रह जाता है
गुरु में इतनी शक्ति होती है कि खामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता है
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जो हम तो गुरू ने राह दिखाई है
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊ में मोल
लाख कीमत धन भला गुरु है मेरा अनमोल
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
जैसे गुरु कल का अनुमान कर गड़ता आज भविष्य
हमारे द्वारा ऊपर गुरु पूर्णिमा Quotes on Guru Purnima in Hindi पर कुछ उल्लेख लिखा गया है जिसमे हमारे द्वारा यह बताया गया है की गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है |