Raksha Bandhan Wishes In Hindi दोस्तों आज हमने रक्षा बंधन पर बधाई सन्देश लिखे है। इस वर्ष रक्षाबंधन 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को भाई बहन का त्यौहार मन जाता है,और यह पुरे देश में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है। इस दिन के लिए हमने रक्षाबंधन पर शुभकामना सन्देश लिखे है।
Best Raksha Bandhan Wishes In Hindi
(1)
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलो की तरह महकते रहो,
यही दुआ है आज इस बहन की
मेरा भाई हमेशा खुश रहे।
happy Raksha Bandhan
(2)
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में भाई बहन का प्यार
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
(3)
चन्दन की डोरी ,फूलो का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमे झलकता भाई-बहन का प्यार।
(4)
खुशनसीब है वो भाई
जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
छाए कुछ भी हालात हो
ये रिस्ता हमेशा साथ होता है।
रक्षाबंधन की बधाई।
(5)
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है ,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
(6)
रिस्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसे और प्यार से है भरा
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए।
(7)
कच्चे धागो से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है राखी।
(8)
हमें दूर भले किस्मत करदे ,
अपने मन से जुड़ा न करना
सावन के पावन दिन भैया ,
बहाना को याद किया करना।
(9)
अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
(11)
याद है हमें वो बचपन हमारा
वो लड़ना झगड़ना और मना लेना,
यही होता है बही बहन का प्यार
इसी को बढ़ाने आया है रक्षाबंधन का त्यौहार।
(12)
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोलै बहाना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहन बोली कलाई पीछे करो,पहले रूपये हजार दो।
(13)
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
(14)
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी
और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
यह भी पढ़े :
कृष्ण जन्माष्टमी बधाई सन्देश 2021- Janmashtami Wishes In Hindi
बसंत पंचमी पर निबंध 2021 – Basant Panchami Essay in Hindi
अगर आपको हमारे द्वारा िखा गया आर्टिकल Raksha Bandhan Wishes In Hindi पसंद आया हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर अवश्य शेयर करे और कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरीर बताये। धन्यवाद