Retirement Wishes In Hindi दोस्तों आज हमने रिटायरमेंट शुभकामना सन्देश लिखे है। कभी न कभी हमारे जीवन से किसी न किसी की विदाई जरूर होती है। इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में विदाई सन्देश लिखे है, ताकि आप अपने चाहने वालो की विदाई पर उनको शुभकामनाए दे सखे।
Best Retirement Wishes In Hindi
(1)
विदाई तो है एक दस्तूर पुराना
पर जहा भी जाना
अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना
की हर कोई गुनगुनाए आपका ही तराना।
(2)
आप जैसा बड़प्पन नहीं है कही,
आप जैसा सरल मन नहीं है कही,
आपको विदा आज कर दे मगर,
सीनियर ऐसा सज्जन नहीं है कही।
(3)
हजारो मंजिले होगी
हजारो करवा होंगे
निगाहे आपको ढूंढेगी
न जाने आप कहा होंगे।
(4)
होंगे जुदा ऐसी खबर आयी है,
दिल भी है बेचैन सासे थम आयी है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी,
होने लगी है बेचैनी और आखे भर आयी है।
(5)
लोग आते है चले जाते है
हर जगह नई यादे बनाते है
कुछ लोग तो भूल जाते है
बस आप जैसे दिल में बस जाते है।
यह भी पढ़े : Farewell Shayari in Hindi
(6)
हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
(7)
सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
(8)
सोचा क्या दू आपको आज
पर मुझे मिला नहीं कुछ खास
तभी हाथ रखा दिल पर
तो हुआ यह एहसास
दिल से निकली दुआ ही होती है
सबसे ख़ास।
(9)
परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की
ढंग रह गया देखकर
ताकत दुआओ की।
(10)
मिलीजुली खुसी गम की भावनाओ के साथ,
विदाई के मोके पर शुभकामनाओ के साथ ,
हो आपके जीवन की शुभ सुरुवात।
(11)
एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही
पत्नी की फुल टाइम जॉब पर होता है।
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
(12)
रिटायरमेंट तो किसी भी रोड का अंत नहीं होता है ,
बल्कि यह तो खुले हाइवे की एक शुरुआत है।
(13)
तुम्हारे साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें सभी ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले है और तजुर्बे तमाम मिले।
(14)
यादों की झड़ी सी है हमारे आँखों में छाई
हो रही आज तुम्हारी विदाई
हम करते हैं भगवान से प्रार्थना की हो
जाये पूरी जीवन की हर कामना।
(15)
(16)
विदाई तो है दस्तूर दुनिया का पुराना,
पर जहां भी जाना हो अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़कर जाना
कि हर कोई गाए तुम्हारा ही तराना
(17)
रेल देखी है क्या कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे ही तुझे हाथ हिलाते हुए हम सभी
(18)
तुम्हे तो जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है हमारी की पुरी हो आपकी हर मनोकामना।
(19)
रिटायरमेंट का दिन तो वो दिन होता है,
जब तुम काम से लौटते हो और अपनी प्रिय पत्नी को कहते हो
अब मै हमेशा आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा ।
(20)
तुम्हारे साथ का ये मौसम बिलकुल फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद का ये मौसम हमे बहुत सताएगा।।
रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं
(21)
रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है
(22)
उदास भी क्या होना बदहवास भी क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर ही है डाली से जुदा होना
(23)
आपके जैसा दिलदार , नहीं है कहीं
आपके जैसा चंचल मन, नहीं है कहीं
आपको हम तो विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं
(24)
चाहे तो हो तेज़ धुप या फिर हो तेज़ आंधियाँ
हम तो आपकी याद कभी नहीं खोते
तुमको याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हमसे दूर होकर भी दूर नहीं होते।
(25)
है विदाई की यह बेला , लगा है आंसुओ का रेला
पर हे ख़ुशी के साथ,
है आगे दुनिया बड़ी,
जहा मिलेगी आपको जीवन की नयी सौगात
यह भी पढ़े: Janmashtami Wishes In Hindi
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Retirement Wishes In Hindi पसंद आया हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। और आप भी अपने किसी परिचित को farewell greetings देना चाहते है तो इस आर्टिकल से दे। धन्यवाद