Retirement Wishes In Hindi

30 Best Retirement Wishes In Hindi – रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

Retirement Wishes In Hindi दोस्तों आज हमने रिटायरमेंट शुभकामना सन्देश लिखे है। कभी न कभी हमारे जीवन से किसी न किसी की विदाई जरूर होती है। इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में विदाई सन्देश लिखे है, ताकि आप अपने चाहने वालो की विदाई पर उनको शुभकामनाए दे सखे।

Best Retirement Wishes In Hindi

(1)

 

Retirement Wishes In Hindi

विदाई तो है एक दस्तूर पुराना
पर जहा भी जाना
अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना
की हर कोई गुनगुनाए आपका ही तराना।

(2)

है विदाई की यह बेला , लगा है आंसुओ का रेला पर हे ख़ुशी के साथ, है आगे दुनिया बड़ी, जहा मिलेगी आपको जीवन की नयी सौगात

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कही,
आप जैसा सरल मन नहीं है कही,
आपको विदा आज कर दे मगर,
सीनियर ऐसा सज्जन नहीं है कही।

(3)

 

Retirement Wishes In Hindi

हजारो मंजिले होगी
हजारो करवा होंगे
निगाहे आपको ढूंढेगी
न जाने आप कहा होंगे।

(4)

Retirement Wishes In Hindi

होंगे जुदा ऐसी खबर आयी है,
दिल भी है बेचैन सासे थम आयी है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी,
होने लगी है बेचैनी और आखे भर आयी है।

(5)

लोग आते है चले जाते है
हर जगह नई यादे बनाते है
कुछ लोग तो भूल जाते है
बस आप जैसे दिल में बस जाते है।

यह भी पढ़े : Farewell Shayari in Hindi

(6)

Retirement Wishes In Hindi

हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।

(7)

Retirement Wishes In Hindi

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी  इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।

(8)

Retirement Wishes In Hindi

सोचा क्या दू आपको आज
पर मुझे मिला नहीं कुछ खास
तभी हाथ रखा दिल पर
तो हुआ यह एहसास
दिल से निकली दुआ ही होती है
सबसे ख़ास। 

(9)

Retirement Wishes In Hindi

परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की
ढंग रह गया देखकर
ताकत दुआओ की।

(10)

Retirement Wishes In Hindi

मिलीजुली खुसी गम की भावनाओ के साथ,
विदाई के मोके पर शुभकामनाओ के साथ ,
हो आपके जीवन की शुभ सुरुवात।

(11)

Retirement Wishes In Hindi

एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही
पत्नी की फुल टाइम जॉब पर होता है।

रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

(12)

Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट तो किसी भी रोड का अंत नहीं होता है ,
बल्कि यह तो खुले हाइवे की एक शुरुआत है।

(13)

तुम्हारे साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें सभी ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले है और तजुर्बे तमाम मिले।

(14)

Retirement Wishes In Hindi

यादों की झड़ी सी है हमारे आँखों में छाई
हो रही आज तुम्हारी विदाई
हम करते हैं भगवान से प्रार्थना की हो
जाये पूरी जीवन की हर कामना।

(15)

Retirement Wishes In Hindi

(16)

विदाई तो है दस्तूर दुनिया का पुराना,
पर जहां भी जाना हो अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़कर जाना
कि हर कोई गाए तुम्हारा ही तराना

(17)

Retirement Wishes In Hindi

रेल देखी है क्या कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे ही तुझे हाथ हिलाते हुए हम सभी

(18)

तुम्हे तो जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है हमारी की पुरी हो आपकी हर मनोकामना।

(19)

Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट का दिन तो वो दिन होता है,
जब तुम काम से लौटते हो और अपनी प्रिय पत्नी को कहते हो
अब मै हमेशा आपकी सेवा में हाजिर रहूँगा ।

(20)

Retirement Wishes In Hindi

तुम्हारे साथ का ये मौसम बिलकुल फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद का ये मौसम हमे बहुत सताएगा।।

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

(21)

Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है

(22)

Retirement Wishes In Hindiउदास भी क्या होना बदहवास भी क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर ही है डाली से जुदा होना

(23)

आपके जैसा दिलदार , नहीं है कहीं
आपके जैसा चंचल मन, नहीं है कहीं
आपको हम तो विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं

(24)

चाहे तो हो तेज़ धुप या फिर हो तेज़ आंधियाँ
हम तो आपकी याद कभी नहीं खोते
तुमको याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हमसे दूर होकर भी दूर नहीं होते।

(25)

है विदाई की यह बेला , लगा है आंसुओ का रेला
पर हे ख़ुशी के साथ,
है आगे दुनिया बड़ी,
जहा मिलेगी आपको जीवन की नयी सौगात

यह भी पढ़े: Janmashtami Wishes In Hindi

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Retirement Wishes In Hindi  पसंद आया हो तो फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बातये। और आप भी अपने किसी परिचित को farewell greetings देना चाहते है तो इस आर्टिकल से दे। धन्यवाद  

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.