Romantic Shayari For Husband

60+खूबसूरत रोमांटिक शायरी-Romantic Shayari For Husband

आज इस आर्टिकल में पत्नी अपने हसबैंड के लिए Romantic Shayari For Husband बता रही है |आजकल हमारे देश में Love-marrige ज्यादा होने लगे हैं लेकिन फिर भी Arrange marriage पर लोगों द्वारा जादा विश्वास किया जाता है क्योकि कहीं ना कहीं हमारे समाज में अभी भी लव मैरिज को support नहीं किया जा रहा है

पर शादी आप किसी भी तरह से करते हैं चाहे वह love marriage हो या arrange marriage प्यार तो अपनी जगह बना ही लेता है प्यार को इसलिए अंधा कहा जाता है और Pyar कभी भी समय, किसी के साथ भी हो सकता है ऐसे जोड़े को कपल भी कहा जाता है। ऐसे ही हमने कुछ शायरी इनके लिए भी लिखी है आप उसे भी पढ़ सकते है।

Pyar की सबसे खास बात यह है  कि यह शुरू तो होता है पर इसका कोई अंत नहीं है यह time के साथ बढ़ता है जिससे रिश्ते और भी मजबूत और भरोसेमंद बन जाते है.इसीलिए आज हम ऐसे सक्श के बारे में लिख रहे है जो एक रिश्ते में अहम माना जाता है। वो है हस्बैंड

Contents

हसबैंड वाइफ लव शायरी hindi

Romantic Shayari For Husband

कुछ रिश्ते ऊपरवाला बनात है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
पर वो, लोग बहुत खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के कोई रिश्ता निभाते हैं।

2

तू मेरा सपना, मेरा अरमान है पर,
शायद तू अपनी अहमियत से अंजान है,
मुझसे कभी भी रूठ मत जाना आप,
क्यूकी मेरी दुनिया आप के बिना सूनी है।

3

ऐतबार किसी अजनबी पर किया नहीं करते,
किसी बेदिल को दोस्त बनाया नहीं करते,
ये अफसाने सिर्फ ख्वाबों में अच्छे लगते हैं,
हकीकत में उन्हे बदला नहीं करते।

4

दूरिया ही दिलो को नज़र आती है,
दूरिया ही एक दुजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरिया ही इस बात का एहसास दिलाती है।

5

हर यार दिलदार नहीं होता,
हर शक वफादार नहीं होता,
ये तो दो दिल मिलने के बात है,
वर्ना तो सात फेरे बाद भी प्यार नहीं होता।

6

एक मुद्दत से जो ख्वाब बन कर नज़र में रहा,
रूह बन कर वो मेरे बदन में रहा,
फना हो कर जिसे चाहा था धड़कनों ने मेरी
करीब आ कर वो शक अजनबी सा रहा।

7.

ये भी अदब हमारे है, तुम्हें क्या मालुम,
हम तुम्हारे जीत के हरे हैं, तुम्हें क्या मालुम,
एक तुम हो की समजते नहीं हम को अपना,
एक हम है की तुम्हारे है, तुम्हें क्या मालुम।

8.

इंतजार रहता है हर शाम आपका,
रातें कटती है ले कर नाम आपका,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस लगाय,
की आज आएगा कोई पैगाम आपका।

9

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर दिल में चुपा एक एहसास है,
आप से प्यार यूही नहीं हमने,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ खास है।

हस्बैंड वाइफ सैड शायरी इन हिंदी

10.

दिल की किताब कुछ इस तरह बनायी है,
हर पने पर आपकी याद समयी है,
कहीं खो ना जाए एक भी पन्ना,
इस्ली हर पन्ने को दिल में छुपा है।

11.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूं,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूं,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
अपनी आंख का आंसू तेरी आंख से तपका सकता हूं।

12.

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है कि आपको रोज देखता पर,
वो कम्बकत वक्त भी तो कभी आता नहीं।

13

 किताबो में रख कर सुला गया हमको,
आंख बंद कर भुला गया हमको,
अजिब मुसवर था जो बारीशों में भी,
दीवारों पे बना गया हम को।

14.

दिल चाहता है तुमसे प्यारी सी बात हो,
खामोश तराने हो, लंबी सी रात हो,
फिर उनसे रात भर याहि मेरी बात हो,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम ही मेरी कायनात हो।

15.

लोग कहते हैं की इश्क इतना मत करो,
की हुसैन सर पे सवार हो जाए,
हम कहते हैं की इश्क इतना करो,
की पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए।

16.

दिन-ब-दिन प्यार का नशा बढ़ा रहा है,
प्यार में इंतजार का मजा बढ़ा रहा है,
मिल जाए कहीं वो तो कहना उस शम्मा से,
उसके दीदार को अब ये परवाना मचा रहा है।

17.

तुम तब तक प्यार से प्यार मत करो की,
प्यार तुमसे प्यार ना करे,
को इतना प्यार करो की,
प्यार किसी और से प्यार ना करे।

18.

प्यार सच्चा हो तो वक़्त रुक जाता है,
आसमान लाख ऊंचा हो मगर झुक जाता है,
प्यार में दुनिया लाख बने रुकावत,
अगर हमसफ़र सच्चा हो तो खुदा भी झुक जाता है।

19.

बिना वादे भी तेरा इंतजार है,
जुदा होके भी तुमसे प्यार है,
गवाही देता है तेरे चेहरे की उदासी,
मिलने को मुझसे तू भी बेकर है

पति की याद में शायरी

20.

जबसे देखा है नजरों ने आपको,
इन्हें और कुछ भी नजर नहीं आता,
न जाने कैसा किया है जादू आपने,
कोई और चेहरा इसे नहीं भाटा।

21.

नज़रें मेरी कहीं ठक ना जाए,
कंभक्त तेरा इंतजार करते करते,
ये जान यूं ही निकल ना जाए,
तुम से इश्क का इजहार करते करते।

22.

महक मोहब्बत की कम नहीं होती,
मोहब्बत से जिंदगी कम नहीं होती,
साथ जिंदगी में हो अगर प्यार,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

23.

उदासी आंखों में सबर देखा है,
पहली बार इतना खुश और बेकरार देखा है,
जिस खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आंखों में ही अब इंतजार देखा है।

24.

आज कल क्यू मेरा वक़्त काट ता नहीं,
कोई चेहरा नज़रों से हट ता नहीं,
क्यू है बेटाबियान मैंने ना जाना था,
पहले कभी ये दिल ना दीवाना था।

25.

 तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहां में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

26.

आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो,
बैंड करू तो सपना तुम्हारा हो,
मार भी जाउ तो कोई गम नहीं,
आगर कफन के बदले आंचल तुम्हारा हो।

27.

जिंदगी नहीं हम मोहब्बत से प्यारी,
मोहब्बत पर हाजीर है ये जान हैरी,
आंखों में हमारी सांसो है तो क्या,
जान से भी प्यारी है ये मुस्कान तुम्हारी।

28.

दिल की महफ़िल में उझाला किजिये,
रोज़ प्यार भरे एसएमएस हम किया किजिये,
ज़िंदगी ख़ूबसूरत बन जाएगी सनम,
अपने के लिए थोड़ा वक्त निकाल किजिये।

29.

आंखे तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबा होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घराना,
सुना है दर्द से चाहत या जवा होती है।

30.

इश्क ऐसा करो की धड़कन में बस जाए,
सांस भी लो तो खुशबू उसी की आए,
प्यार का नशा आंखों पर चा जाए,
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आया।

31

बिना वादा भी तेरा इंतजार रहता है,
जुदा हो के भी तुमसे ही प्यार रहता है,
गवाह देता है तेरा ये मुरझाया हुआ चेहरा,
मिलने को तो मुझसे अब तू भी बेकर है।

32.

कुछ चेहरे दिल से भूले नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिले नहीं जाते,
मुलकत हो ना हो तो ना सही लेकिन आए यार,
प्यार के चिराग कभी भुजये नहीं जाते।

33.

मेरे प्यार का हिसब जो लगाओगी तुम,
तो मेरे प्यार को बेहिसाब पाओगी तुम,
पानी के बुलबुले सा है ये मेरा प्यार,
जरा सी थेस लगी तो ढुंडते रह जाओगी तुम।

34.

यादों के ज़खम बड़े ही अजीब होते हैं,
अपने प्यार के साथ बिते पल अजीज होते हैं,
उनकी यादों हमा ताजा रहती है,
जो आंखों के नहीं दिल के करीब होते हैं,

लव मैसेज फॉर हस्बैंड इन हिंदी

35.

आँखों की जुबा को समझ नहीं पाते,
होते है मगर कुछ नहीं पाते,
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहे हम,
कोई है जिसके बेगर हम रह नहीं पाते।

36.

कोई आंखो-आंखो से बात कर लेता है,
कोई आंखों-आंखों से मुलकत कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल करता है।

37.

ऐ बारिश जरा थाम के बरस,
जब सनम आ जाए तो झम के बरस,
पहले न बरस की वो आ न सके,
फिर इतना बरस की वो जा ना सके।

38.

होठों से प्यार के फसने नहीं आते,
साहिल पे समुंदर के मोती नहीं आते,
लेलो अभी जिंदगी में मोहब्बत का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

39.

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
बीती हुई यादों को लेकर रूठ जाते हैं,
नींद नहीं आती रातों में हम पर,
ख्वाबो में उन्हे देखने के लिए सू जाते हैं।

40.

न गुलफाम छैए न सलाम चाहिए,
न मुबारक छै न पैगम चाहिए,
जिस पी कर मधोश हो सकू मैं,
आज मेरे लबो को ऐसा एक जाम चाहिए,

41.

झुकी हुई नजरो से इजहार कर गया कोई,
हम खुद से बेगाना कर गया कोई,
जब होथो से ना कह सका एक लफ्ज भी,
तो आंखे पढ़ अल्फाज गया कर गया कोई।

42.

इश्क तुझ से करता हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाह तो जी भर कर आजमाले मुझे अब तू,
जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।

43.

तेरी बेरुखी को भी रूटबा दिया हमने,
प्यार का हर फ़राज़ अदा किया हमने,
मत सोच के हम भूल गए हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने।

44.

तकदीर अच्छी हो तो प्यार मिल जाता है,
जीने का खूबसूरत सहारा मिल जाता है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का किसी से,
कसम खुदा की दिल तन्हा बहुत रोटा है।

45.

देख तुझे तो प्यार आए,
देखने से दिल चला जाए,
तेरे आने से पहले,
तेरे जाने के बाद,
आती है आती है तेरी ही तेरी याद।

46.

आंखों में तेरा ही चेहरा रहता है,
यादों पर तेरा ही पहला रहता है,
निंदों में तेरे ही सपने देखते हैं,
होंतों पे तेरे ही नागामे बजाते हैं।

47.

पाने की आरजू में जिये तो जिये बोहत,
आंसु ही ना निकले द रोया तो था दिल बोहत,
पल भर के लिए उन्हे आजमाया तो वो,
अपना ही ना बना साके जिसे चाहा था तो बोहत।

48.

मुझसे जो छाया है तेरा जुनून है,
तू ही मेरी बेचानी मेरा सुखून है,
तेरा प्यार है सवार मुझे पे तो इस कदर,
एक सिवा तेरे ना आई कोई नजर।

49.

बे-खुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दसरो से चिन कर हम पिया नहीं करते,
उन्को मोहब्बत है तो आके इजहार करे हमसे,
पिच हम भी किसी शक का किया नहीं करते।

2 line shayari for husband

50.

मैं आज फिर वो इजहार-ए-इश्क कर के इनकार कर गए,
फिर खामोश नजरों से हम्पे वार कर गए,
जब पुची महफिल में दिल तोडने की वजाह,
मजबूरी का असर देकर डब्ल्यूपी हम शर्मसर कर गए।

51.

कैसे कहू का अपना बना लो मुझे,
बहो में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूं की,
मैं तुम्हारा हु अब तुम ही सम्हालो मुझे।

Romantic Shayari For Husband

52.

ज़रुरी नहीं की प्यार की मंजिल मिल जाए,
जिस हम चाहते हैं वो हम मिल जाए,
ना मिले तो ना दो यूज इल्जाम बेवफा का,
दुआ करो कोई चाहने वाला भी मिल जाए।

53.

कुछ लोग दिल पे इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीश में भी पूरी नजर आते हैं,
मिले हैं वो कुछ लम्हो के लिए हम,
और जिंदगी भर के लिए दिल में घर कर जाते हैं।

54.

बोहत चाहा मगर उन्हे भुला ना साके,
ख्यालो में किसी और को ला ना साके,
उनको देख के अंशु तो पोंच लिए,
पर किसी और को देख के मुस्कान ना साके।

55.

लोग कहते हैं हर रिश्ता निभाना मुश्किल है,
दिल में जो बस जाए भूल पाना मुश्किल है,
हम कहते हैं प्यार तो सिर्फ एक एहसास होता है,
पर हम एहसास के साथ जिंदगी गुजरा मुश्किल है।

56.

फूलो की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपने से होती है,
और अपने की शुरुआत तो बस आपसे होती है।

57.

कांच का तोहफा ना देना कभी किसी को,
रूथ के लोग अक्सर तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छा हो ज्यादा प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही अक्सर दिल तोड़ दिया करते हैं।

58.

जज्बात-ए-इश्क सब को बताया नहीं जाता,
लग जाता है दिल कभी लगा नहीं जाता,
जन्नत की बात हो या हो खिले गुल के रंग,
दिल में लगी हो आग तो बुझाया नहीं जाता।

59.

हम जल कर भी रोशनी फैलते रहे,
ऐसे लोग हम शोक से जलाते रहे,
मेरे जाने को किसी ने देखा ही नहीं,
सब मेरी रोशनी पे मुशकुरते रहे।

Romantic Shayari For Husband in hindi 

60.

चाहते हमारी वो समझ ना पाए,
दिल में चिपी बात वो पढ़ ना पाए,
मलूम है उन्हे वो दिल-ए-जान है हमारी,
पर हम पर वो जी जान से प्यार ना कर पाए।

61.

चांद और सूरज कभी एक लम्हा मिलते नहीं,
सेहरा में रोज फूल कभी खिलते नहीं,
दसरो की बात क्यों और कैसे कहे हम,
जब अपने ही वक्त के साथ अपने रहते नहीं।

62.

तूफान में लोगो को कितने भी मिलते हैं,
जहां में लोगो को सहारा भी मिलते हैं,
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,
कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिलते हैं।

63.

सितारों के बगैर आसमान में रखा क्या है,
बिन तेरे जीने में अब रखा क्या है,
लगता है सब कुछ अधूरा सा हा तेरे बिना,
महबूब के बगैर दुनिया में रखा क्या है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Romantic Shayari For Husband पसंद आया होतो अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करे

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.