sachi bate in hindi

दिल को छू जाने वाली सच्ची बातें – Sachi Bate In Hindi

Sachi Bate In Hindi दोस्तों आज हमने ज़िंदगी के सफर में काम आने वाली अच्छी और अच्छी बाते लिखी है। अकसर यह बाते हमारे जीवन में कामयाब होने के लिए हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है। इसलिए हमने इन सच्ची बातो का संग्रहण करके एक लेख तैयार किया है, जो आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इससे पहले हमने अच्छी बाते भी लिखी थी।

Contents

Best Sachi Bate In Hindi

(1)

जीवन की हर समस्या ट्रेफिक की
लाल बत्ती की तरह होती हैं, यदि
हम थोड़ी देर इंतजार कर ले तो
हरी हो जाती हैं।

सब्र रखे प्रयास करें
समय बदलता ही है।

(2)

घमंड किस बात का करना यारो
एक रात ऐसी भी आएगी
जिसके बाद
सवेरा ही नहीं होगा।

(3)

दुनिया बड़ी अजीब चीज है।
यहाँ अच्छे लोगो को धोका
और बुरे लोगो को मौका
हर कोई देता है।

(4)

ज़िंदगी को समझने  में वकत न गुजारो
थोड़ी जी लो पूरी समझ आ जाएगी।

(5)

जरूरी नहीं हमेशा
बुरे कर्मो की वजह से ही
दर्द सहने को मिले,

कई बार हद से ज्यादा
अच्छे होने की कीमत
चुकानी पड़ती हैं।

(6)

जब पैसा पास हो तो
तुम हर किसी के खास हो।

जीवन की सच्ची बातें अनमोल वचन

(7)

किसी पर ज्यादा नाराज
होने से बेहतर है कि
अपने जीवन में
उसकी अहमियत कम
कर दो।

(8)

जरूरी नहीं शुरुआत सबकी
अच्छी हो कुछ लोग
हार कर भी बाजी जीत
जाते हैं

(9)

कुछ बाते तब तक समझ नहीं आती
जब तक वह khud  पर न गुजरे।

(10)

जो आपका गुस्सा सहन करके
भी आपका ही साथ दे
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं दे सकता।

(11)

उम्र को हारना है तो अपने
शोक जिन्दा रखिये
दोस्त काम रखिए पर चुनिंदा राखिए।

सच्ची बातें विचार

(12)

किसी के साथ टाइमपास
करने के लिए रिश्ता न रखे
बल्कि रिश्ते निभाने के लिए time रखे।

(13)

अपनी अच्छाई पर इतना
भरोसा रखो, की
जो तुम्हे खोएगा यकीनन रोएगा।

(14)

शरीफ इंसान शराफत की
वजह से चुप रह गया
और सुनने वाले ने समझा कि
उसे जवाब देना नही आता।

(15)

अगर भगवान तुमसे ज्यादा
इन्तजार करवा रहा है तो
तयार रहना वो उससे कई
ज्यादा देगा , जो तुमने मांगा था।

(16)

लाइफ जितनी हार्ड होगी
आप उतना स्ट्रांग बनोगे
आप जितना स्ट्रांग बनोगे
लाइफ उतनी इजी होगी।

2 लाइन सच्ची बातें

(17)

रोना उसी के सामने
जो आंसू गिरने का दर्द
समझ सके

(18)

एक बात बोलूं
एक दूसरे की गलती को भुलाकर
एक दूसरे का साथ देना ही
सच्ची मोहब्बत है…

(19)

एक दूसरे के बारे में
बोलने के बजाय अगर हम
एक दूसरे से बोले तो सारी
गलतफेमी दूर हो जाएगी।

(20)

जिंदगी में सब कुछ दोबारा
मिल सकता है
परंतु वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और भरोसा
वापस नहीं मिलता।

सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी

(21)

थक गए थे सब की
परवाह करते करते हैं
सुकून सा है
जब से लापरवाह हो गए

(22)

कितने अजीब रिश्ते है यहां
साथ हो तो ऐसा लगता है
जैसे कभी जुदा न होंगे
और टूटे ऐसे हैं जैसे
कभी जान पहचान ही नही थी।

(23)

रिश्ता उसी से रखो जो आपको
खुशी से अहमियत दे..
किसी के पीछे पढ़कर कूद को
बार बार जलील करवाना अच्छी बात नहीं।

(24)

सफर छोटा ही सही
यादगार होना चाहिए
रंग सांवला ही सही
वफादार होना चाहिए।

(25)

एक बात पूछूं आप के मुस्कुराने की
वजह कौन है?

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी sachi bate in hindi पसंद आयी हो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.