Sahdev Dirdo Biography in Hindi

वायरल बच्चा सहदेव का जीवन- Sahdev Dirdo Biography in Hindi

आज की चर्चा का विषय Sahdev Dirdo Biography in Hindi है आज के समय में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में एक बालक गाना गा रहा है जो है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे इस गाने को गाने वाले सहदेव दिरदो है यह बालक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और इंटरनेट पर इस कदर से वायरल हुआ है या छाया हुआ है कि इसके गाने को हर सेलिब्रिटी नेता या आम जनता दिन भर बस गुनगुनाती रहती है इस गाने के कारण यह बालक रातों-रात फेमस हो गया है सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि कब क्या वायरल हो जाए किसी को कोई पता नहीं कब किस की किस्मत बदल जाए किसी को कोई पता नहीं12 साल के इस बालक ने सभी लोगों को अपनी आवाज से अपना दीवाना बना दिया है

सभी लोग आजकल सोशल मीडिया पर बस इसकी ही वीडियो देख रहे हैं या ऐसी को ही सर्च कर रहे हैं अब हम आपको हमारे ब्लॉक में इस बालक के बारे में पूरा जीवन परिचय आपको देंगे आप अगर इश्क बालक के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानना चाहते हैं तो हमारा ही है ब्लॉक पूरा अच्छे से और ध्यान से पढ़ें कि यह बालक है कहां का है यह किस परिवार से बिलॉन्ग करता है किस गांव से बिलॉन्ग करता है यह क्या करता है क्या नहीं इस वायरल बालक के बारे में हम आपको पूरी जानकारी हमारे ब्लॉक में देंगे | 

Contents

वायरल बालक कौन है और चर्चा में क्यों है (Sahdev Dirdo Biography in Hindi) 

यह बालक सोशल मीडिया पर एक गाना गाने के कारण ही कुछ इस तरह से वायरल हुआ कि सभी लोग बस उसके गाने को गुनगुना रहे हैं यह बालक छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रहने वाला है स्कूल के दिनों में इस ने जो गाना गाया बचपन का प्यार सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हुआ कि एक ही गाने के कारण यह पूरे देश में चर्चा में आने लगा लेकिन इनका नाम जुबान तक तब चढ़ाजब इन का गाना बचपन का प्यार भारत के प्रसिद्ध संगीतकार बादशाह तक पहुंचा और बादशाह को प्रभावित किया तब प्रसिद्ध संगीतकार बादशाह ने सहदेव से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ में बुलाया |

भारतीय प्रसिद्ध संगीतकार ने इसके गाने को दोबारा गाया और ठुमके लगाकर पूरे देश को बचाने का प्रयास किया और बादशाह ने कहा कि मैं सहदेव के साथ अपना एक गाना और सूट करूंगा और सहदेव को अपने स्टूडियो बुलायाप्रसिद्ध संगीतकार बादशाह से मिलने के बाद सहदेव वापस छत्तीसगढ़ लौटा और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव के गाने को तो सुना और से प्रभावित होकर उनसे मिले तो इस प्रक्रिया से मानो राजनीतिक हस्तियों से लेकर सेलिब्रिटी तक सहदेव प्रसिद्ध हो गया और एक उनकी पहचान बनी |

वायरल बालक का जीवन परिचय (sahdev dirdo age)

पूरा नाम- सहदेव दिरदो
निकनेम- सहदेव
जन्म- 2009
जन्मस्थान- सुकमा जिला, छत्तीसगढ़
होमटाउन- सुकमा
उम्र/Age- 12 वर्ष
शौक- सिंगिंग और ट्रेवलिंग करना
फेमस होने का कारण- बचपन का प्यार गाना
स्कूल- 7वीं कक्षा
सपना- गायक बनना
जाति/Caste- आदिवासी
धर्म/Religion- हिन्दू
राष्ट्रीयता- भारतीय

वायरल बालक का परिवार (sahdev dirdo age biography )

वायरल बालक सहदेव दे दो वर्तमान समय में उनके पिता के साथ अपने गांव में रहते हैं और उनकी माता का देहांत लगभग 5 साल पहले हो गया है इसके परिवार में पिता और तीन भाई और दो बहन भी रहती हैं

वायरल बालक का बचपन (Viral BOY’s Childhood)

वायरल वाला सहदेव पारिवारिक रूप से आर्थिक स्थिति से कमजोर था जैसे कि आप इस बच्चे को गाना गाते हुए वीडियो में उसके कपड़ों से देखकर अंदाजा लगा सकते हैं यह लड़का आज ही भले ही देश की माया नगरी मुंबई इसमें एक तरह से वायरल हो चुका है और एक चमकता हुआ सितारा बन चुका है लेकिन सहदेव की बचपन की दर्दनाक कहानी सुनकर सच में रो पड़ोगे

वायरल बालक सहदेव का जन्म छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था बचपन में इनकी माता को गुजर जाने के बाद इनका पूरा परिवार की स्थिति खराब हो गई सहदेव के पिता ने उनकी पत्नी गुजर जाने के बाद पूरे परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया था सहदेव के पास बचपन में न तो फोन उठाना ही टीवी थी गांव के किसी लड़के के पास मोबाइल में बचपन का प्यार का गाना सुनने के बाद वैसे गाने गाने लगा करीब 2 साल पहले सहदेव जब पांचवी कक्षा में थे तो स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के समय उन्होंने यह गाना शिक्षक के सामने गाया और शिक्षक ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर कर दिया इस गाने को गाने वाले बच्चे को पिछले 2 साल तक कोई नहीं जानता था लेकिन अचानक यह गाना एक साथ सभी लोगों के सामने आया |

वायरल बालक सहदेव के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा बहुत ही बिगड़ गई थी उन्हें खाना खाने के लिए खाना भी नहीं मिल पा रहा था बल्कि उन्हें ही नहीं उनके पूरे गांव में एक भी पक्का मकान नहीं है पूरे गांव की हालत ही ऐसी थी लेकिन आज उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि यह इतनी जल्दी इतने पॉपुलर हो जाएंगे लेकिन भगवान से मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी इस पापुलरली पर किसी की नजर ना लगे |

वायरल बालक सहदेव का करियर (Sahdev Dirdo Biography in Hindi)

वायरल बालक जो कि 12 साल के हैं उनके गाना बचपन का प्यार जब वायरल हुआ तो चारों तरफ सभी लोगों के मुंह पर बस यही गाना रहा हैभारतीय प्रसिद्ध संगीतकार बादशाहा के सपोर्ट के कारण मानो यह फेमस हो गया है जिसके कारण आज सहदेव को पूरी दुनिया जानती हैवायरल बालक का गाना आप हर स्टेज हर फिल्म की में धूम मचा रखी है सहदेव के जीवन का सबसे खुशी का पल जब आया तब इंडियन आइडल मंच पर बुलाया गया और इनके गाने पर बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ न की सिर्फ गाना गाया बल्कि उस पर डांस भी किया हम उम्मीद करते हैं कि यह छोटा उभरता हुआ तारा आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री केमें सबसे अच्छा संगीतकार बने और बॉलीवुड में आपने गानो से तहलका मचा दे |

आज के इस लेख में आपको Sahdev Dirdo Biography in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास किया है आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है और ऐसे ही हम आपको सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुचाहते रहेंगे

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.