Shayari For Parents (1)

21+ माता पिता पर प्यारभरी शायरीया -Shayari For Parents

आज की चर्चा का विषय Shayari For Parents है। माँ बाप दो ऐसे इंसान है जिनसे हमारा जीवन शुरू एवं खत्म हो जाता है। अगर हमारे जिंदगी में माँ बाप ही न होते तो हम आज कुछ भी नहीं होते। कुछ लोगो के लिए माँ बाप तो भगवन से भी बढ़कर होते है। लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी मिल जाएंगे जो इन्हे कुछ भी नहीं मानते है और उनसे लड़ाई झगडे करते रहते है।

ऐसे लोगो को अपने माँ बाप की कमी तब महसूस होती है जब वे उनसे दूर चले जाते है। माँ बाप के ऊपर शायरी लिखने का हमारा मकसद सिर्फ यह है की जो लोग यह सोचते है की उनके माँ बाप ने उनके लिए कुछ नहीं किया उन्हें उनकी अहमियत पता चल सके। तो आइये मिलकर देखते है इन शायरियो को 

Contents

माँ बाप की दुआ शायरी इन हिंदी

Shayari For Parents

माँ एक ऐसी बैंक है ,जहा आप  
हर भावना और दुःख जमा कर सकते हो 
और 
पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है 
जिनके पास बेलेंस न होते हुए भी 
हमारे सारे सपने पुरे कर देते है


पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए 
जगह बना लेते है लोग,
जिनके घर में माता पिता के लिए 
कोई स्थान नहीं होता। 


माँ बाप से ज्यादा इस दुनिया में कोई 
दयावान नहीं।
चूका पाये उनका कर्ज 
इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं 

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > माता पिता पर बहेतरीन सुविचार


सर पर जो हाथ फेरे 
तो हिम्मत मिल जाए 
माता पिता एक बार मुश्कुरादे 
तो जन्नत मिल जाए। 


भगवान् न दिखाई देने वाले
माता पिता होते है 
किन्तु माता पिता दिखाई देने वाले
भगवान् होते है 


बहुत रट है मगर दामन हमारा नाम नहीं होता 
इन आखो के बरसने का कोई मौसम नहीं होता 
में अपने दुश्मनो के बिच रहता हु महफूस 
क्योकि मर्रे माँ बाप की दुआओ का असर कभी काम नहीं होता। 


तूने जब धरती पर सांस ली 
तब तेरे माँ बाप तेरे साथ थे 
माता पिता जब अंतिम सास ले 
तब तू उनके साथ ही रहना। 


माता पिता के प्रीत की डोरी
हर रिश्ते से है जी पक्की
गिरा के माता पिता का मान
दिखाओ न जी इसे कच्ची


पिता का साया रहे सदा:
बस इतनी सी है गुजरीश
संग मिले माता की छांव
मिले जिससे ममता की बारिश

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > हमारी माँ एक जननी \


हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सहज देखी,
लेकिन सालो साल देखा है माँ को,
उसके चेहरे पे न थकावट देखी,
न ममता में मिलावट देखी


Shayari For Parents (2)

मां बाप तो औलाद को देख कर ही
खुश रह लेते हैं
चाहे अपना दर्द किटना भी बड़ा क्यू ना हो


ना ज़रूरत किसी पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करि अपने मां-बाप की


वो माँ बाप ही है,
जिस्की खुशी हमारी मुस्कान से है
और दुख हमारे आसुओ से हैं


तुम उनको ठुकरा दो वो फिर भी तुमको अपना पायेंगे,
अगर तुम उनकी कदर नहीं करोगे तो दुनियावाले तुम पर सवाल उठाएंगे,
क्या रखा है बेवफाओ में ये तो आएंगे और दिल तोड़कर चले जाएंगे,
बस एक बार अपने मम्मी और पाप के चेहरा चुम लेना,
वो अकेले ही तुम्हारे झूठ पर भी पूरी दुनिया से लड़के जाएंगे।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > 6+ पिता पर बेहतरीन कविताए


आपका नाम जुबान पर आता है,
मन खुशी से भर जाता है,
सुनहरे अक्षरो में पिता का नाम लिखा जाता है,
क्योकी एक पिता अपने संतनो को हर पल मुस्कुराता देखना चाहता है।


जिस घर में मां बाप हंसते हैं हम घर में भगवान बसते हैं,
अगर तुम अपने मां बाप को खुश नहीं रख सकते तो,
याद रखना तुम भी कभी खुश नहीं रह पाओगे।

माँ-बाप की सेवा शायरी

मा बाप की दुआ खली नहीं जाती 
मा बाप बददुआ टाली नहीं जाती 
माँ बाप मजदूरी करके छार बच्चे पाल लेते है
मगर चार बच्चो से मिलकर माँ बाप पाले नहीं जाते। 


मेरे हर हंसले को उड़ान देते हैं मेरे पापा
मेरी हर मुस्कान पे जान देते हैं मेरे पापा
मैं तो सिरफ सपने देखते हैं
मैं उन सपनों के पीछे दौड़ सकून
उसे ले खुला मैदान देते हैं मेरे पाप


ऊपर जिसका अंत नहीं:
ब्रमांड कहते हैं
जिसके प्यार का कोई मोल नहीं
दोस्तो, उसे माँ कहते हैं ।


मिट्टी में खिलाकर चलना सिखया,
परिस्थिती के अनुभव मुझे आगे बढ़ना सिखाया,
आपको नमन करना कैसे भूल जाऊ रोज,
क्यों आप से बड़ा मैंने दुनिया में बगवां नहीं पाया।


जिंदगी में मुश्किलों से बचाया बहुत है,
हर वक्त रोक तोक से समाधान बहुत है,
सही रास्ते पर चलें का मार्ग बताया बहुत है
जब कभी मुसीबत आये परिवार पर,
तो वही पिता है जिसे सबको हसाया बहुत है।

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > माँ पर स्रवश्रेष्ठ कविता 


हमने चलती फिरती हुई? आखो से आज देखी है…
मैंने जन्नत तो नहीं देखी अभी तक लेकिन ?‍? माँ देखी है!!!


दुनिया में सच्चा इश्क तो केवल माँ बाप
ही करते हैं…
बाकी सब तो इश्क का दिखावा करते हैं!!!


निंद अपनी भूल के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मा-बाप कहता है जिन्को…


मत करना नज़र-अंदाज़ ‘माँ-बाप’ की तक्लीफ़ों को,
ऐ मेरे प्यारे…
जब ये बिछड़ जाते हैं,
तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती!


नहीं याद मुझे तेरे साथवाली याद,
मेरी गलती थी जो की तुझसे मुलाकत,
माना तुझ पर बहुत लड़की मरती है,
लेकिन मेरे मां- बाप के आगे तेरी क्या औकात।


.दुनिया में लाकर जिन्होनें मुझे चलाना सिखाया,
खुद दर्द में होकर मुझे हंसाना सिखाया,
जीतनी तारिफ करो उतनी कम है,
क्योकी वह पिता है जिन्होन ने,
हम को महान बनाया।

mom dad shayari in hindi text


जिंदगी में मुश्किलों से बचाया बहुत है,
हर वक्त रोक टोक से समझाया बहुत है,
सही रास्ते पर चलें का मार्ग बताया बहुत है
जब कभी मुसीबत आये परिवार पर,
तो वही पिता है जिसने सबको हसाया:
बहुत है।


Shayari For Parents

नहीं याद मुझे तेरे साथ वाली याद,
मेरी गलती थी जो की तुझसे मुलाकात,
माना तुझपे बहुत लड़के मरते हैं,
लेकिन मेरे मां- बाप के आगे तेरी क्या औकात।


मुझे दर्द में देख मेरा साथ नहीं निभाना,
जब दोस्तो की जरूरत थी तब उन्होन्ने मुझे दूर भगाया,
तब मलूम चला अपना कोई नहीं,
तब मेरे पापा ने मुझे मेरे पैरो  पर खड़ा होना सिखाया।


जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा जितना अमीर इंसान नहीं देखा..


जब दिल भर जाता है
जब मन में उदासी छा जाता है
जब सारा जग सुना सुना लगता है
तब मां बाबा का चहेरा याद आता है


बैंड किस्मत और फूटी तकदीर
माँ पापा का प्यार जिसको मिल जाये
हर बेला प्यार हो जाता है


“कुछ ना मिलता जिंदगी में अगर तो कैसे रह पाते हैं,
देने वाले ने हमें मां नहीं दीया होता तो बोलो कैसे जी पाते..”


समजाने वाले तो बहुत मिल जाएंगे
लेकिन 1000 गलतिया माफ करने वाला
मम्मी पापा के शिवा कोई नहीं
“आई लव यू मम्मी पापा”


ममता की शायरी Mamta ki Shayari –

ममता की शायरी Mamta ki Shayari -

बचपन में सिखाती है वो माँ होती है
हाथ पकड़ के चलाते वो पिता होते हैदोनों जीवन के  बाग़बान होते हैं
इनके बिना जिंदगी बेज़ार होती है !!

ममता की शायरी Mamta ki

जिंदगी सुहानी है माँ के आँचल में
धुप में छाया है माँ – बाप का साया
कितने खुशनसीब होते हैं वो बच्चे
जो जीते हैं ममता के आँचल में !!

ममता की शायरी Mamta ki S

माँ – बाप निभाते हैं दिल से  रिश्तों  को
लेकिन कैसे भला तोड़ देते हैं खुदगर्ज़ी में ममता की उन कसमों को !!

 

 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Shayari For Parents पसंद आया होतो अपने दोस्तों एवं प्रियजनों के साथ शेयर करना बिलकुल भी न भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.