Shayari On Independence Day In Hindi

15 अगस्त पर देश देशभक्ति शायरी – Shayari On Independence Day In Hindi

Shayari On Independence Day In Hindi दोस्तों आज हमने स्वतंत्रता दिवस पर शायरी लिखी है.बहुत साल गुलामी सहने के बाद हमारे  देश को आजदी मिली थी। इसलिए हम इस दिन को बड़ी धूम धाम से मनाते है। 15 अगस्त के दिन आप सब लोगो को एक दूसरे को शायरी भेजना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल की मदद से बेज सकते है। और साथ ही आप यहाँ पर स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना भेज सकते है।

Best Shayari On Independence Day In Hindi

में हनुमान और
भारत देश मेरा राम है,
देख लो छाती चिर कर
दिल में हमारे हिस्दुस्तान है।

में नहीं कहता मंदिर जाओ
में नहीं कहता मस्जीद जाओ
पर सब धर्मो का मान रखो
सबसे पहले वतन है यारो।

कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है
हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा ये तिरंगा

तिरंगा हामरी शान -ए -जिंदगी
वतन परस्ती है वफ़ा -ए -जमी
हमें काबुल है देश के लिए मर मिटना
अखंड भारत के स्वपन है हमे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।

संस्कार , संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू मुश्लिम और हिन्दुस्थान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल जुलकर
मस्जिद में भगवान् और मंदिर में अल्लाह मिले।

मेरे प्यारे वतन
तुझको सत सत नमन
दिल मेरा पुकारे वन्दे मातरम।

चलो आज फिर वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला वो याद कर लो
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
वो धरा याद कर लो देश भक्तो के खून की

खुशबु बनकर गुलो से उड़ा करते है
धुआ बनकर पर्वतो से उड़ा करते है
ये केचिया खाख हमें उड़ने से रोकेगी ,
हम परो से नहीं होसलो से उड़ा करते है।

देश भक्तो से देश की आन है
देश भक्तो से ही है देश की शान
हम उस देश के फूल है यारो
उस देश का नाम हिन्दुस्थान है।

देश की मिटटी खाई थी
मेने बचपन में कभी
इसलिए मेरे खून में
देश भक्ति का जज्बा है

ये वक्त बहुत ही नाजुक है
हम पर हमले दर हमले है
दुश्मन का दर्द यही तो है
हम हर हमले पर संभले है

भरा नहीं जो भावो से
बहती जिसमे रसधार नहीं
ह्रदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं।

में पंजाबी में बांगला ,में मराठा , में गुजराती
सबने बना ली अपनी नयी पहचान
शायद न रहा इन्हे अब
भारत शब्द का भी मान
खुद को आज भी जकड़ा देख
धर्म प्रांत की बेड़ियों में
भारत यही सोचती रही और पूछती होगी
क्या मुझको मिली आजादी ?

अगर आपको हामरे द्वारा लिखी गयी Shayari On Independence Day In Hindi पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करने न भूले। और हमारे लिए कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद 

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.