Slogans on Blood Donation in Hindi

50 Slogans on Blood Donation in Hindi -रक्तदान पर स्लोगन हिंदी में

 Slogans on Blood Donation in Hindi – प्रिय  पाठकों आज हम आपके लिए रक्तदान जैसे महान पुण्य के लिए आपको जागरूक करने के लिए कुछ स्लोगन लेकर आए हैं। रक्त के दान को रक्त दान कहते हैं ,रक्त दान सबसे बड़ा दान माना गया है।

Contents

प्रस्तावना –

 50 Slogans on Blood Donation in Hindi – आज कल की भागदौड़ भरे जीवन में कई लोग ऐसे हैं जो अपने स्वास्थ का उचित ख्याल नही रख पाते हैं जिस कारण वश उनके स्वास्थ में गिरावट आ जाती है इससे उनके शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। और आज कल देखा जाए तो दुर्घटनाएं भी इतनी ज्यादा हो रही हैं ,जिसमें की मरीजों को रक्त की काफी आवश्यकता होती है सही समय पर यदि उनको रक्त उपलब्ध करा दिया जाता है , तो उनकी जान बच जाती है ,

प्रिय पाठकों आपको मेरी बातों से यह तो समझ आ ही गया होगा की रक्तदान  कितना ही महत्वपूर्ण है हमारे समाज के लिए। यदि आज हम गणना करें तो कितनी ज्यादा मात्रा में लोगों की मृत्यू सिर्फ रक्त के आभाव में ही हो जाती हैं। हम सबकी ये जिम्मेदारी बनती है ,कि हम इस मुहीम का हिस्सा बनें , ताकि अपने समाज को स्वस्थ समाज बना सकें।

हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। इससे आपके शरीर की कोई भी छति नही होती है। आपको ये बात ज्ञात होनी चाहिए की हर 24 घंटे के अंदर ही आपके शरीर में नया खून फिर से बन जाता है। तो आप रक्तदान कर सकते हो , आप यदि रक्तदान करते हो तो आपका रक्त जिस भी व्यक्ति को दिया जाता है उसके परिवार के सदस्य आपको कितनी ढ़ेर सारी दुआएं  देंगे।

इसी कारण जन – जन में  जागरूकता फ़ैलाने के लिए मैं आपके समक्छ   Slogans on Blood Donation in Hindi नामक लेख लेकर आयी हूँ आप खुद इन स्लोगन का उपयोग करके जन -जन में जागरूकता फैला सकते हो।

50 Slogans on Blood Donation in Hindi -रक्तदान पर स्लोगन हिंदी में

(1)

मुहब्बत में बर्बाद होकर नस मत काटो
रक्त का दान करो और जन -जन में खुशियां बाटो !

(2)

रक्त का दान सबसे बड़ा दान
इस पुण्य को करके तुम बन जाओ महान !

(2) रक्त का दान सबसे बड़ा दान इस पुण्य को करके तुम बन जाओ महान !

(3)

मिलकर करें ये सबसे महान काम
जन -जन को बताएं की रक्तदान है सबसे महान काम !

(4)

रक्तदान है जीवन को जीवन का दान
नवजीवन के लिए ईश्वर का वरदान है रक्तदान !

(5)

मौका मिले तो इसको अपनाएं
रक्तदान करके एक नया जीवन बचाएं !

(6)

मुश्किलों में होंगे खड़े एक साथ
रक्तदान करके समाज को देंगे अपना हाथ !

(7)

पैसों को रखते हो सुरक्छित अपने बैंक में
रक्तदान भी एक बार जाकर कर लो ब्लड बैंक में !

(8)

लिया है जन्म तो साँस तो लेते हो
फिर रक्तदान करके किसी को जीवनदान क्यूं नही देते हो !

 

(9)

रक्तदान महान दान ज़िंदगी बचाने का वरदान
हो अगर सक्छम तो क्यूं नही करते रक्तदान !

रक्तदान महादान पर नारे

(10)

ईश्वर के इस उपहार का कर लो कुछ मान
चलो आओ करके आते हैं रक्तदान !

(11)

दिलवालों और मतवालों हम देते दिल से तुमको मान
इंसानियत दिखाकर जो कर आए तुम रक्तदान !

(12)

जन – जन को बताना है
जीवन में हर किसी को एक बार रक्तदान ज़रूर करके आना है !

(13)

ज़रूर करें रक्तदान
ताकि बच सकें किसी के प्राण !

(14)

जीवन दान सबसे बड़ा दान
इसलिए एक बार ज़रूर करें रक्तदान

(15)

वस्तु के दान से हो सकती कमी है
रक्त दान से सदैव वृद्धि होती है !

(16)

सबसे महान दान है रक्तदान
जो करते ये पुण्य काम  , उनको सत -सत है प्रणाम !

(17)

किया हुआ आपका रक्तदान
किसी असहाय के लिए बन सकता है जीवनदान !

(18)

बचाएं लोगों की जान
दें किसी के चेहरे पर मुस्कान
किसी  माँ के चिराग को न बुझने देंगे
इसीलिए एक बार ज़रूर करेंगे रक्तदान !

(19)

एक बार किसी बेबस ,बेसहारा को देकर देखो अपना खून
तब जानोगे कि इस महान काम से मिलता कितना सुकून !

Slogans In Hindi On Blood Donation

(20)

दिल धड़कता है बार -बार
रक्तदान करो हर -बार !

(21)

दिल से अगर चाहते हो मानव सेवा
तो रक्तदान है सबसे बड़ी सेवा !

(22)

कोई छोटा – बड़ा काम नही , ये दान है पुण्य का काम
इंसानियत में अपना ऊँचा नाम बनाओ
सबसे पहले रक्तदान करके आओ !

(23)

इसमें कोई जात -पात नही , रक्त की कोई जात नही
किसी बेबस को तुम बचते हो , तो इससे पुण्य का कोई काम नही ,
स्वार्थ से ऊपर उठ कर देखो ,खुद को करके बलवान एक बार रक्तदान करके तुम देखो !

(24)

पुण्य का काम अगर है करना
फिर देरी किस बातकी रक्तदान जरूर है करना !

(25)

जन -जन में करो एलान
जन – हित में जारी है रक्तदान !

(26)

समय -समय पर करोगे रक्तदान
तभी तो बढ़ेगी तुम्हारी शान !

(27)

क्यूं डरते हो करने में रक्तदान
व्यर्थ न जायेगा तुम्हारा ये दान
किसी जरूरतमंद की बचेगी यदि जान
तभी तो होगा खुद पर अभिमान !

(28)

आपकी अच्छाई का प्रमाण
रक्तदान महा कल्याण !

(29)

आपके खून की कुछ बून्द
किसी की उम्मीद ए वजूद !

(30)

काम में नही होता व्यवधान
कुछ ही पल में होता रक्तदान !

Status On Blood Donation

(31)

आपका किया हुआ रक्तदान
किसी के लिए बन सकता जीवन दान !

(32)

रक्तदान इंसानियत की पहचान
आओ इसको करके बढ़ाये शान !

(33)

दिल की सुनो एक बार
रक्त का दान करो मेरे यार !

(34)

तुम करना चाहते हो जन की सेवा
रक्त का दान है उत्तम जन सेवा !

(35)

रक्तदान का अभियान चलाएंगे
जन -जन को जागरूक बनाएंगे !

(36)

आओ करे जग में एलान
सबको समय -समय पर करना रक्त का दान !

(37)

जीवन में करना बेहतरीन काम
रक्तदान है पुण्य का काम !

(38)

रक्तदान है जन कल्याण की पूजा
इससे बढ़कर ना कोई दान दूजा !

(39)

करेंगे मानवता के मंच पर एलान
समय –समय पर सबको करना है रक्त का दान !

(40)

अनमोल रक्त न व्यर्थ जायेगा
झट से एक दिन में आएगा
जब बचेगी किसी की जान
खुद पर आएगा अभिमान !

(41)

पल दो पल की सेवा का है ये काम
रक्तदान से बढ़ेगा नाम !

(42)

किसी को देते हो रक्त का दान
बन जाओगे किसी के लिए वरदान !

(43)

आओ करें रक्तदान
इंसानियत की बनें पहचान  !

(44)

खुद की एक पहचान बनायें
रक्तदान जरूर करके आएं !

(45)

महादानी है रक्त का दानी
जग में ऐसी है पहचान बनानी !

(46)

रक्तदान करके आओ
ईश्वर के भी प्यारे बन जाओ !

(47)

जन – जन में ये बिगुल बजाना है
रक्तदान सबको करके आना है !

(48)

करते हो आप रक्त का दान
बन जाते हो किसी का वरदान !

(49)

राष्ट्रिय एकात्मता बढाईये
रक्तदान करके आईये !

(50)

ब्लड को करें डोनेट
जनकल्याण को करें प्रमोट !

14 Jun Vishwa Raktdata Diwas -14 जून विश्व रक्तदाता दिवस –

14 Jun Blood Donor Day – आज के भागदौड़ के जीवन में असंतुलित भोजन तथा , जल्दबाजी के कारण लोग बीमार तथा काफी दुर्घटनाएं घट रही हैं। जिसके कारण हमें रक्त की काफी आवश्यकता पड़ती है।  कभी – कभी  हमें उचित समय पर उचित रक्त नही मिल पता जिस कारण हमारी या हमारे प्रिय जनों की मृत्यु भी हो जाती है , देखा जाये तो ये काफी गंभीर समस्या है।

इसी समस्या के निवारण हेतु 14 जून को रक्त दिवस – 14 Jun Blood Donor Day के रूप में मनाया जाता है। और इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जन – जन में इस बात की जागरूकता फैलाई जाती है की रक्त का दान सबसे श्रेष्ट दान है।

इस दान के हेतु आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हो। इसी जन हित कल्याण के हेतु मेरी एक ये छोटी सी कोशिश है।

इस दिवस के सम्बंधित कुछ स्लोगन्स मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ जो इस प्रकार से हैं।

14 जून को रहें तैयार
रक्तदान चलो करके आएं यार !

14 जून की है तईयारी
रक्तदान है अब सबकी बारी !

जन -जन में ये फैलाएंगे
रक्तदान जरूर करके आएंगे !

14 जून है सबसे बड़ा त्यौहार
आओ मनाएं सब मिलकर यार !

रक्तदान है जन का कल्याण
जग में बनाएं इससे पहचान
14 जून को बनाएं सबसे बड़ा अभियान 

अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हम आपके समक्छ Slogans on Blood Donation in Hindi – नामक लेख लेकर आए हैं। हम आशा करते हैं की ये लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से हम जन -जन में रक्त दान के महत्व की जागरूकता फैलाना चाहते हैं।

हम आशा करते हैं कि इसमें आप हमारी मदद जरूर करेंगे , इसको ज्यादा  से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके समक्छ कोई और बेहतर सुझाव हों तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता भी सकते हैं।  आपने हमारे इस लेख को पढ़ा उसके लिए तहे दिल से आपके आभारी हैं।

शिल्पी पांडेय

मैं एक लेखक और कवी हूँ। मैं मूलतः कानपूर उत्तरप्रदेश की निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www .hindiscope .com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्छ रखने का प्रयास किया है।

View all posts by शिल्पी पांडेय →

Leave a Reply

Your email address will not be published.