Sonu Sharma Quotes in Hindi दोस्तों आज हमने सोनू शर्मा के विचार बताने जा रहे है सोनू शर्मा भारत के जाने माने एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं। सोनू शर्मा की उम्र 41 वर्ष है। और सोनू शर्मा की पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है। पहले वो बहुत ही गरीब थे परन्तु सोनू शर्मा आज अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर अपने एक सेमीनार से लाखो रूपये कमा लेते है।इसलिए हमने उनके बेतहरिन विचारो की सूचि बनाई है आइये जानते है उनके वह विचार कोनसे है।
Best Sonu Sharma Quotes in Hindi – सोनू शर्मा के विचार
जम कर मेहनत करो अपने सपनो के लिए
क्योंकि कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे।
अपमान का बदला अपमान से नही
अपने काम से देना बेतहर होता है।
दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन
पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
ज़िंदगी में किसी भी काम से समझौता कर
लेना लेकिन अपने काम से नही।
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर करती हैं
ओर मंजिल को हाशिल करने वाले कभी देर तक नहीं सोते।
जो अपने कदमों पर विश्वास रखते हैं
वो अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं।
अगर इंसानियत नहीं छोड़ोगे तो
हमे किसी का बाप नही हरा सकता।
भीड़ पीछे एक दिन जरुर आएगी
बस तुम्हारे अंदर अकेले चलने की ताकत होनी चाहिए।
आप ही की सबसे अच्छी मित्र है और सबसे बङे दुश्मन।
जीवन में इतना संघर्ष तो जरुर कर लेना की अपने बच्चों का
आत्मविश्वास बड़ाने के लिए किसी और का उदाहरण ना देना पड़े।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi
Sonu Sharma Motivational In Hindi
संघर्ष मे आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनियां उसके साथ चलती है।
पाहड़ से गिरकर आदमी खड़ा हो सकता है
परंतु एक बार अपनी आंख से गिर जाए फिर नही।
सफल होने के लिए दर्द सहना पड़ेगा।
लोग साथ दे न दे अगर आप खुद का साथ 100% दोगे
तो आपको कोई हरा नहीं सकता।
अगर गुरु से सिककर गुरु की इज्जत नहीं करोगे
तो ज़िंदगी में कभी सफल नहीं होंगे।
जब तक हम ज़िंदा रहेंगे समस्या रहेगी
जिस दिन ख़त्म हो गयी उस दिन हम नहीं रहेंगे।
वक्त ने फसाया है लेकिन में परेशान नहीं हु
हालातो से हार जाऊं मैं वो इंसान नही हु।
हर बाप को सबसे कम भरोसा अपनी ओलाद पर होता है।
इंसान को कभी पीछे नहीं हटना चाहिए
जो नसीब में होता है जरूर मिलता है।
Sonu Sharma Ke Vichar
आपकी आज की आदते आपका कल
का भविष्य सुधारेगी।
दिल का डोर बड़ा होना चाहिए
विण्डो तो कंप्यूटर में भी है।
जिंदगी में कभी स्वयं को
छोटा मत समझना।
एक अखबार हु
ओकात ही क्या है मेरी?
मगर
शहर में आग लगाने के लिए काफ़ी हु।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए( Sonu Sharma Quotes in Hindi ) पसंद आए हो और यदि आपको इनसे कुछ सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।और आप भी कोई sonu sharma motivational in hindi जानते है तो हमें कमेंट करके बताए हम आपके विचारो को आर्टिकल में जरूर जोड़ेंगे। धन्यवाद।