Speech on Independence Day In Hindi दोस्तों आज हमने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण तयार किया है। अक्सर 15 अगस्त के मोके पर स्कूल में बच्चो से भाषण प्रस्तुत करने को कहा जाता है। इसलिए हमने यह भाषण लिखा है इसकी मदद से आपको भाषण लिखने लिखने में आसानी होगी।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते समय धयान देने योग्य बाते
- सबसे पहले इस बात का धयान अवश्य रखे की आपके भाषण का उदेश्य क्या है।
- वहां पर मौजूद सम्मानित सदस्यों को शुरवात में अवश्य आदरणीय लगाकर सम्बोधित करें
- अपनी स्पीच की समयसीमा का ख्याल रखें।
- भाषण चाहे छोटा हो परन्तु आपका भाषण जोशीला हो।
- ज्यादा लम्बी स्पीच न देते हुए कम बातो में अपने भाषण को प्रस्तुत करे।
- आपका भाषण ऐसा होना चाहिए जिससे वहां की सभा में जोश भर जाये
यदि आप अपने भाषण को और ज्यादा सुन्दर बनाना चाहते हो तो उसमें बीच – बीच में सुन्दर और छोटी
देश -भक्त कविता का प्रयोग अवश्य करें।
Speech on Independence Day In Hindi
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगह बहुत से आयोजन हुआ करते हैं। अगर आप भी 15 अगस्त पर भाषण देने वाले है तो हमने आपकी मदद करने के भाषण तैयार किया है।
शुभ्रप्रभात मुख्य अतिथि हमारे प्रिंसिपल, शिक्षको एवं मेरे प्यारे दोस्तों को मै दिल से धन्यवाद देता हूं कि आज के इस मौके पर उन्होंने मुझे बोलने का अवसर प्रदान किया। मेरा नाम हार्दिक है (अपना नाम) पहले तो मे आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए देता हूं।
आज हम सब बड़े खुशनसीब है कि हम भारत देश में रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक दिन माना जाता है। आज से 73 साल पहले हम पर ब्रिटिश सम्राज्य ने 200 वर्षो तक भारत में सासन किया था । देश को आजाद कराने के लिए न जाने कितने स्वतन्त्रता सेनानी एवं देश के रक्षको ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज उन्ही की बदौलत हम यह राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। ओर लगभग 15 अगस्त 1947 से लेकर आज तक हम यह प्रव मना रहे है।
यह भी पढ़े : शिक्षक दिवस पर भाषण
हमारे देश को आजाद कराने के लिए महत्मा गांधी,सुभाषचंद्र बोस, लोकमान्य तिलक, चंदरशेखर आजाद, भगत सिंह, जैसे वीरों ने अपनी कुर्बानी दी थी। देश के लिए इनकी कुर्बानी हम कभी नहीं भूल पाएंगे।
जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे हमेशा हमारी यादों ओर ज़िंदगी के लिए स्रोत रहेंगे प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। आजादी के कई वर्षो बाद हमारा देश आज विकास की ओर सही राह पर हैं।
हमारा भारत बहुत सारी सामाजिक विविधता ओर संस्कृति कि लिए जाना जाता है। इसलिए हमे भारत वर्ष में पैदा होने पर गर्व है।
आइए कुछ छोटी -छोटी कविता के माध्यम से हम अपने देश के वीरों की श्रद्धांजलि देते हैं। …………………………
आज़ादी को कभी नीलाम न होने देंगे ,
शहीदों की क़ुरबानी को बेज़ार न होने देंगे ,
जब तक एक -एक कतरे में लहू की बून्द है ,
तब तक भारत माँ का सर झुकने न देंगे ,
……… जय हिन्द स्वतंत्रता दिवस 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं ………
शहीदों ने जिस तिरंगे के लिए जान कुर्बान कर दी ,
आओ उस तिरंगे की शान -आन -मान बढ़ा दें ,
हम भी इस भारत माता के वीर सपूत हैं ,
ये बात डंके की चोट पर पूरी दुनिया को बता दें ,
……… जय हिन्द स्वतंत्रता दिवस 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं ………
भूले नहीं हैं न भूलने देंगे वीरों के बलिदान को ,
सुभाष ,चंद्र शेखर ,और आजाद अभी भी हैं इन फ़िज़ाओं में ,
हम भी वतन के लिए खून बहाएंगे ,
ये माँ हम भी तेरे वीर सपूत हैं कुछ कर गुज़र जायेंगे ,
………जय हिन्द स्वतंत्रता दिवस 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं ………
जय हिन्द जय भारत।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Speech on Independence Day In Hindi पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले और साथ ही कोई सावल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद