TC Application in Hindi दोस्तों आज हमने TC के लिये प्रार्थना-पत्र लिखा है। TC एक आधिकारिक दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है की आप अपने पीछे स्कूल या कॉलेज के छात्र है। अक्सर यह एक स्कूल छोड़ने के बाद दूसरी स्कूल में प्रवेश के समय काम आती है।
TC प्राप्त करने के लिए प्रधानचार्य को टीसी एप्लीकेशन लिखना होता है। ज्यादातर विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में का प्रारूप नहीं पता होता इसलिए हमने इस आर्टिकल में विद्यार्थियों की सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र के प्रारूप लिखे है।
Contents
T.C Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
राजकीय माद्यमिक विद्यालय, ( अपनी स्कूल का नाम )
जयपुर, राजस्थान
विषय – स्थानांतरण प्रमाण-पत्र – (टीसी प्राप्त करने हेतु )
सविनय निवेदन है की मेरा नाम हार्दिक है में आके कॉलेज का कक्षा 9 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का जयपुर से उदयपुर स्थानांतरण हो गया है ,अतः मेरा पूरा परिवार अब वही रहने वाला है, इसलिए मुझे आगे की पढ़ाई अब उदयपुर में ही करनी होगी इसलिए मुझे वहा की स्कूल में एडमिशन लेने के लिए tc ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत है।
अतः आपसे विनती है कि आप मुझे जल्द से जल्द टीसी देने की कृपा करें। ताकि मैं वहा जल्दी एडमिशन ले सकू। इसके लिए में आपका सदेव आभारी रहूंगा।
दिनांक : ………….
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – हार्दिक
कक्षा -10
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र
Tc Lene Ke Liye Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
तिलक विद्या पीठ,( अपनी स्कूल का नाम )
जयपुर, राजस्थान
विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विष्णु शर्मा है में आपके विद्यालय का 11 वी कक्षा का छात्र हूँ। और मेने 11 वी कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे विद्यालय में दाखिला लेना है। जिसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता है।
मेरा विद्यालय का कोई शुल्क बकाया नही है और लाइब्रेरी से ली हुई बुक जमा करा दी है।अतः आपसे अनुरोध है की मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाए।
सधन्यवाद
दिनांक : ………….
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – विष्णु शर्मा
कक्षा -10
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > बैंक विवरण अनुरोध पत्र कैसे लिखें
Tc Ki Application Hindi Me
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
केशव विधा पीठ,
जयपुर, राजस्थान
विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु
महोदय,
नर्म निवेदन है की मेरा मेरे पिताजी का ट्रांसफर कोटा हो गया है। अतः मेरे घर की आर्थिक दशा ठीक न होने की वजह से मुझे भी उनके साथ जाना पड़ेगा इसलिए में आपके स्कूल में पढ़ने में असमर्थ हूँ। मेरी विद्यालय में राशि बकाया नहीं है अतः मुझे टीसी देने की कृपा करे आपकी बड़ी कृपा होगी।
सधन्यवाद
दिनांक : ………….
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – अपना नाम लिखे
कक्षा -10
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन
टी.सी. लेने के महत्वपूर्ण कारण
- पिताजी का ट्रांसफर होने पर
- फ़ीस में बढ़ोतरी होने पर
- 12 पास होने के बाद कॉलेज के लिए
- उच्च अध्ययन के दूसरी स्कूल में जाने के लिए
- किसी दूसरे शहर में जाने के लिए
- विधालय में विषय न होने पर
हम आशा करते है की हमारे द्वारा लिखी गयी TC Application in Hindi पसंद आयी होगी। अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को फेसबुक और व्हाट्सअप पर शेयर करना न भूले। और अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद