हमें बचपन से यह सिखाया जाता है कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है आपने भी कभी ना कभी अपने किसी बड़े यह अपने गुरुजनों से सुना होगा कि समय का सही उपयोग करना जीवन में जरूरी है परंतु यह कोई नहीं बताता है कि किस तरह समय का सदुपयोग किया जा सकता है आज हम बात करेंगे किस समय का सदुपयोग किस तरह करना चाहिए Time Management in Hindi
विद्यार्थी जीवन से लेकर हमें अपने अंतिम समय तक समय का सदुपयोग करना चाहिए समय वह कीमती चीज है जो सभी को बराबर मिलती है |
कोई उसी समय का सदुपयोग करके महान ऊंचाइयों पर पहुंच पाता है और कुछ वह समय निकल जाने के बाद उन महान ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाता है और उसके पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं पता है इससे यह समझ में आता है किस समय का सदुपयोग कितना जरूरी है
Contents
समय का सदुपयोग कैसे करे Time Management in Hindi
कार्यो को प्राथमिकता
जब बात समय के सदुपयोग की आती है तो हम जानते हैं किस समय का सदुपयोग तभी होगा जब हम हमारे द्वारा निर्धारित किए गए सभी कार्यों को अच्छे तरीके से संपूर्ण कर ले साथ में यह भी जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य के साथ समझौता ना करें|
समय के सदुपयोग से हमारा मतलब यह कभी भी नहीं होना चाहिए कि हम समय का सदुपयोग करने की कोशिश में अपनी पूर्ण नींद के साथ समझौता करें जिस उम्र के लिए कितनी निर्धारित की गई है इतनी नींद पूरी करे|
यह भी पढ़े : Swami Vivekananda Thoughts in Hindi
समय बचाने के तरीके
समय बचाने के लिए जरूरी है कि आप अपने दिन की शुरुआत से पहले और रात में सोने तक का सारा काम निर्धारित करें और अपने पूरे दिन को उसी निर्धारित किए गए अनुसार करें
जो काम जिस वक्त करने के लिए निर्धारित किया गया है वह काम उसी वक्त करने की कोशिश करें इसके लिए आप एक छोटी डायरी या लॉग बुक का उपयोग कर सकते हैं इस लोग में आप अपने बीते हुए कल और आने वाले कल की संपूर्ण जानकारी का वर्णन करेंगे|
अपने दिन की शुरुआत से पहले यह निर्धारित करें कि आज कौन से जरूरी काम है जो मुझे करना है दिन खत्म होने के पश्चात आप उसी बुक में यह लिखें कि जितने काम आधारित किए थे उनमें से कितने संपूर्ण करने में आप सक्षम हुए हैं धीरे-धीरे आप देखिए की आप अपना टाइम मैनेजमेंट और 100% ला चुके हैं|
समय व्यर्थ ना करने के तरीके
समय व्यर्थ ना करना यह मुख्य रूप से आपकी मनो शक्ति पर निर्भर करता है अगर आपकी मनोशक्ति मजबूत है आपका दृढ़ निश्चय है कि मुझे यह कार्य करना है तो आप टाइम मैनेजमेंट सीख जाओगे|
समय को व्यर्थ करने से बचने के लिए आप एक शांत वातावरण में जाए और सोचे कि किन किन कारणों की वजह से मैं अपने दिन का महत्वपूर्ण समय व्यर्थ कर रहा हूं इसे आपको यह पता चलेगा कि आप किन कारणों से अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं |
दृढ़ निश्चय के साथ उन कारणों से दूरी बनाए रखें लास्ट में एक टाइम ऐसा आएगा जब आप ना ही तो किसी भी क्रिया पर अपना समय व्यर्थ करेंगे बल्कि अपने समय का सही उपयोग भी कर पाएंगे और जो भी आपने निर्धारित किया है वह सारे कार्य भी आपके संपन्न हो जाएंगे|
जब एक व्यक्ति यह समझ जाता है कि मुझे जीवन में कुछ करना है तब उसके सामने सबसे बड़ी समस्या टाइम मैनेजमेंट की आती है और यदि वह इस समस्या पर विजय पा लेता है तो वह अपने लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेता है
यह भी पढ़े: Essay on Student Life in Hindi
अपने आप को समय दे
अपने आप को समय देने से हमारा मतलब यह है कि आप निरंतर आकलन करें कि आप अपने आप को कैसे कल से बेहतर बना सकते हैं|
अधिकतर व्यक्तियों में यही कमी होती है कि उनके पास सभी के लिए टाइम होता है परंतु जब बात खुद की आती है तो वह खुद को बेहतर बनाने अपने टाइम का सदुपयोग करने आदि बातों पर ध्यान देने की कोशिश नहीं करता है सिर्फ इतना सा फर्क एक महान व्यक्ति और एक साधारण व्यक्ति में होता है|
अगर यह इतना आसान होता तो आज सभी आसमान की बुलंदियों को छू रहे होते यह मुश्किल भी नहीं है परंतु इस तरीके को निरंतर करना एक मुश्किल काम साबित हुआ है|
किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि कमी समय कि नहीं सही दिशा की है अर्थात सभी के पास समय समान होता है|
Time Management in Hindi मैं हमने जाना कि टाइम मैनेजमेंट करना क्यों जरूरी है क्योंकि टाइम मैनेजमेंट किसी भी सफल व्यक्ति के द्वारा उठाया गया पहला कदम होता है और यह तो हम सभी जानते हैं की पहला कदम उठाना ही सबसे मुश्किल काम होता है पहला कदम उठाने के बाद अगले सभी कदम बहुत आसान हो जाते हैं