Time Quotes In Hindi दोस्तों आज हमने समय पर सर्वश्रेष्ठ विचार लिखे है। ज्यादतर लोग समय को बिना काम के व्यर्थ ही खर्च कर देते है। पूरा ज़िंदगी आलश में ही रहते है,इसलिए हमने उनको जागरूक करने के लिए Waqt Quotes In Hindi लिखा है।
Best Time Quotes In Hindi
मेरे अच्छे समय ने लोगो को बताया मैं कैसा हूं
ओर मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया की लोग कैसे है।
समय बहुत जख्म देता है
इसलिए शायद
घड़ी में फुल नही काटे है।
समय दिखाई नहीं देता परंतु
बहुत कुछ दिखा जाता है।
जीवन में किसी को बेकार ना समझना दोस्त
रुकी हुई घड़ी दिन मैं एक बार सही टाइम बताती है।
कहते है की बुरा समय सबका आता है
कोई निखर जाता है।
कोई भीखर जाता है।
वक्त के पास इतना वक्त नहीं है कि
वो आपकों दूसरा समय दे।
जिन चीजों को मनुष्य खर्च करता है
उनमें से समय सबसे मूल्यवान है।
समय एक ऐसी कार है जिसके ब्रेक नही है
ओर रिवर्स गियर भी नहीं है।
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है जो हर
समय आपकी जिंदगी के साथ खेलता है।
आप विलंब कर सकते है
मगर समय नहीं करेगा।
समय बहरा है किसी की सुनता नहीं है
मगर अंधा नहीं है सब को देखता है।
इंतजार मत करिए सही समय कभी नहीं आता।
समय रहते बदल जाओ वरना अगर
समय ने बदला तो बहुत समस्या होगी।
समय की कीमत जाननी है तो एक बार न्यूज़पेपर को देखो
सुबह चाय के साथ कितना कीमती होता है और रात को रद्दी के भाव बिकता है
वक्त जब भी शिकार करता है
हर दिशा में वार करता है।
Bed Time Quotes In Hindi
जब आप बीते वक्त पर अफ़सोस कर रहे होते हैं
उस वक्त भी वक्त गुजर रहा होता है।
भगवान महंगी घड़ी सबको दे परंतु
मुसीबत की घड़ी किसी को ना दे।
समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान
इस दुनिया में कोई नहीं है।
समय जब फैशला लेता है तो गवाहों की जरूरत नहीं होती।
1 मिनट में दुनिया नहीं बदलती पर 1 मिनट में
लिया गया फैसला आपकी दुनिया बदल देता है।
आप जीवन से प्यार करते हैं तो समय बर्बाद ना करें समय से ही जीवन बना होता है।
ज़िंदगी के मजे लेना सीखो वक्त तो तुम्हारे मजे ले ही लेगा।
वक्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ
लेकिन अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ।
समय जब नाच नचाता है तो रिश्तेदार कोरियोग्राफर बन जाते है।
समय और स्थिति किसकी बदल सकती है
इसलिए किसी का अपमान ना करें।
यह भी पढ़े : Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi
अगर आपकों हमारे द्वारा लिखा गया time quotes in hindi पसंद आए हो या इनसे आपकों कुछ सीखने को मिला हो। अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए।