traffic signs in hindi

यातायात के मत्वपूर्ण नियम जो आपको जानना जरुरी है-traffic signs in hindi

traffic signs in hindi भारत में सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए भारत सरकार ने कुछ यातायात नियम बनाए हैं, जिनका पालन करते हुए सड़क पर सावधानी बरती जा सकती है। हम दैनिक समाचार पत्रों और समाचार चैनलों पर सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं, यह दुर्घटना हमें भारत के बुरे ड्राइवरों और उनके द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की कहानी बताती है। आज के समय में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है, जब हम किसी सड़क दुर्घटना के बारे में नहीं सुनते हैं, यह सब चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने और अपने शौक के लिए दूसरों की परवाह न करने के कारण होता है। आजकल यहां तक कि छोटे बच्चों गाड़ी चला रहे हैं, वे न तो यातायात के नियमों को समझने, और न ही वे उनका अनुसरण करना चाहते हैं, वे तो बस से आगे निकलने की दौड़ में शामिल हो।

Contents

यातायात के नियम- traffic signs in hindi

अगर व्यक्ति चाहे तो बस कुछ यातायात के नियम का पालन करके खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकता है. यहाँ कुछ साधारण भारत के यातायात के नियम का मतलब बताया गया है, जिनका पालन करने पर ही हम हमारे यातायात को बेहतर बना सकते है. व यातायात की इस बड़ी समस्या से आसानी से छुटकारा मिल सकता है

वाहन की पार्किंग का विशेष ध्यान रखे :

अपने वाहन की पार्किंग इस तरह से करे की आप थोड़े समय के लिए भी पार्किंग करना चाहे, तब भी सही जगह पर ही करे, ताकि दूसरों को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो|
सड़क पर ड्राइव करते समय ओवेरटेक संभाल के करे : जब भी आप ड्राइव करते है. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा.

यह भी पढ़े Essay on Coronavirus in Hindi 

बहुत ज्यादा हॉर्न का उपयोग ना करें :

इससे सिर्फ सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बनता है और ध्वनि प्रदूषण फेलता है. इससे अच्छा होगा, कि आप थोड़ा इंतजार करे और सामने वाले को निकलने का मौका

एक तरफा रोड पर सावधानिया :

जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही. यह कुछ दूरी के लिए होता है. यह ड्राईवर की सुविधा के लिए ही बना होता है. तो इसे फॉलो करे. अगर कोई अपना समय को बचाने की उम्मीद से गलत साइड मे चलता है तो वह अपने साथ साथ दूसरों का भी समय खराब करता है.

लेन अनुशासन के नियम  :

अगर आप किसी लेन मे हो तो उसे फॉलो करे. बिना किसी अनुदेश के लेन को तोड़े नही. अगर कोई व्यक्ति आपने समय को बचाने की दृष्टि से लेन को तोड़ता है तो वह आने वाले की वाहनो को प्रभावित करता है.

यू – टर्न के नियम  :

यह ध्यान रखिए की यू-टर्न ड्राईवर का अधिकार नही है यह बस ड्राईवर की सुविधा के लिए बना होता है. जब भी आप यू-टर्न पर हो तो आगे पीछे के ट्रैफिक को देख ले, तथा सभी की सुविधाओं को देखते हुये यू-टर्न ले.

हाथ सिग्नल का उपयोग  :

अगर आप हाथ सिग्नल का उपयोग करते है, तो यह आपके पीछे चल रहे व्यक्ति के लिए सुविधा होती है. इससे आपके पीछे चल रहा व्यक्ति आपके साइड को समझ कर सेफ ड्राइविंग कर सकता है.

यह भी पढ़े: Essay on Corruption in Hindi

यातायात संकेत और यातायात नीति की जानकारी :

यह जो यातायात संकेत और यातायात नीति होती है, यह उस जगह पर ड्राईवर को किसी कारण से दी होती है ताकि वह इसे ठीक से पड़े और फॉलो करे. यातायात संकेत और यातायात नीति के दिये जाने का सबसे बड़ा कारण हमारी सड्को के ट्रेफिक को बेहतर बनाना है.

गति प्रतिबंध के नियम :

ड्राइविंग करते समय गति सबसे बड़ा फैक्टर होता है. अक्सर देखा जाता है कि रोड के अच्छे होने पर ड्राईवर के द्वारा स्पीड बढ़ा ली जाती है, परन्तु ऐसा नही होना चाहिए. कम से कम सिटी मे तो स्पीड लिमिट को फॉलो करना चाहिए.

ऊपर बताए गए सभी नियमों का पालन हमें वाहन या सड़क पर चलते समय करना चाहिए क्योंकि यह नियम हमारे लिए या हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं इन सभी नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि इन नियमों का पालन करके हम अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं क्योंकि आपकी जिंदगी आपके लिए जितना मायने नहीं रखती उससे अधिक जरूरी है मायने रखती है कि आपके ऊपर कौन-कौन निर्भर है या आप किस पर निर्भर हैं उसके लिए आपकी जिंदगी ज्यादा मायने रखती है तो वाहन चलाते समय कुछ गलत हरकत या किसी भी नियम को तोड़ने से पहले उनका स्मरण जरूर करें फिर शायद आप यातायात नियम तोड़ने का विचार बदल देंगे|

traffic signs in hindi में हमने सभी जरुरी उन नियमो के बारे में जाना जो की सभी नागरिको को पता होना जरुरी था| यह सभी बहुत साधारण नियम और कायदे कानून है इसनका पालन तो सभी को करना ही चाइये|

Admin

Hello, My name is vishnu. I am a second-year college student who likes blogging. Please have a look at my latest blog on hindiscpe

View all posts by Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published.