Valentine Day Shayari Hindi दोस्तों आज हमने वेलेनटाइन डे पर शायरीया लिखी है। यह दिन प्यार का दिन होता इस दिन लड़का लड़की एक दूसरे को प्यार के लिए प्रपोज़ करे है। इस दिन सब अपनी महबूबा को तोफा आदि देते है।इसलिए हमने Valentine Day ki pyar Bhari Shayari लिखी है।
Valentine Day Best Lines For GF in Hindi
मेरी बस एक ही तमन्ना थी
जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी
अब वो मोहब्बत बन गयी।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > पत्नी के दिल को छूने वाली शायरीया
कुछ इस तरह शामिल हुए
तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचता रहना
मेरी आदत बन गयी।
न ही जीने के लिए तेरा प्यारा चाहिए
मुझे बस तू और तेरा प्यार चाहिए
गुलाब सी महकती रहे ज़िंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं है तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हेट मिले खुशिया तुम्हे
वेलेनटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।
हद से ज्यादा प्यार तुमसे करने लगे है
आशिक तो हम थे ही नहीं कभी
लेकिन जब से तुम्हे मिले है
आशिकी करने लगे है।
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > लव पार्टनर के लिए प्यार भरी शायरी
Valentine Day Shayari for Wife in Hindi
आपके मन में जो बात है जुबान पर आने दो
आपकी यादो में मुझे खो जाने दो
अब नहीं रहा जा रहा तेरे बिना
हमें आपकी भाहो में आने दो।
होठो से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल से समंदर में मोती नहीं आते
ले लो अभी ज़िंदगी में प्यार का मजा
फिर लोट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।
आपको पाकर खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
नींद है आंखों में मगर सोना नहीं चाहते।
तुझे देखते ही जहा रंगीन लगता है।
बिना तेरे चेन दिल को कहा आता है।
तुम ही मेरे दिल की धड़कन
तेरे बिना सारा संसार आवारा नजर आता है
happy Valentine Day
वेलेंटाइन डे शायरी 2022
आप हमसे हम आपसे प्यार पाते है
मोहब्बत का अहसास युही जागते रहे
वेलेनटिन डे हमेशा एक दूसरे के साथ मानते रहे।
तेरे प्यार की महक आती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है।
सांसे तो बहुत देर लेती है
मगर हर सांस से पहले तेरी याद आती है।
हैप्पी वेलेनटिन डे. स्वीटहार्ट।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।
हम वो नहीं जो गम में छोड़ देंगे
तुम्हारी सांसे रुके तो हम
अपनी सांसे छोड़ देंगे।
हैप्पी वेलेनटिन डे.
👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी >6+ बेस्ट Love Sad Poems in Hindi
मेरे चेहरे की हसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठो की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Valentine Day Shayari Hindi पंसद आयी हो तो अपने अपनी गर्लफ्रेंड को सुन्न्ना न भूले और अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद और अगर आप भी कोई Shayari Hindi On Valentine Day जानते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।