इस साल का यह बसंत आपको खुशियां दें अनंत प्रेम और उत्साह से भर दें जीवन में रंग।

बसंत के आगमन से सराबोर मन, करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.

तू स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता है, तुझे ही नवाते शीश माँ दे अपना आशीष.

माँ सरस्वती की कृपा मिल जायें, तो जीवन पुष्प की तरह खिल जायें.