तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं, हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की, पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया, I am sorry पर तुमसे प्यार हो गया।

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले, तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे, हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो, हम चाहे रहे या ना रहे।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

ना हमें हीरो का हार चाहिए, ना बांग्ला मोटर कार चाहिए। वैलेंटाइन डे के अवसर पर, बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।

Valentine Day  पर बेहतरीन शायरिया  पढ़ने के  लिए  क्लिक  करे

www.hindiscope.com